Gadar 2 Box Office Collection Day 12 Pathaan And Baahubali In Danger Due To Sunny Deol Gadar 2
नई दिल्ली:
बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का क्रेज दर्शकों के दिलों और दिमाग से खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है. तारा सिंह के किरदार में सनी देओल को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं कमाई के मामले में भी गदर 2 भारतीय सिनेमा में हर दिन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में सनी देओल की फिल्म शाहरुख खान की पठान और प्रभास की बाहुबली के लिए खतरा पैदा कर सकती है. दरअसल गदर 2 ने इंडिया में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म से यह कमाई सिर्फ 12 दिनों में की है.
यह भी पढ़ें
इसके साथ गदर 2 इस साल सबसे तेजी से 400 करोड़ रुपये कमाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान ने भी 12 दिनों में 400 करोड़ रुपये कमा लिए थे. वहीं प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने 14 दिनों में 400 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि यश की केजीएफ 2 ने 23 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से गदर 2 की रफ्तार है. उसे देखते हुए कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि गदर 2 की कमाई शाहरुख खान और प्रभास की फिल्मों के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं.
‘GADAR 2′ TO CHALLENGE ‘BAAHUBALI 2′, ‘PATHAAN’…#Gadar2 continues to surprise and shock the naysayers… Has crossed ₹ 400 cr and I am confident, it will cross ₹ 500 cr as well and challenge #Baahubali2#Hindi and #Pathaan, both in #India.#Gadar2 benchmarks…
Crossed ₹ 50… pic.twitter.com/nJ8rCxB6EZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 23, 2023
आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक, गदर 2 ने 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 11.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 400.10 करोड़ हो गई. वहीं यह आंकड़ा हासिल करने वाली भारत में चौथी फिल्म बन गई है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो गदर 2 ने 506.6 करोड़ रुपए की कमाई दुनियाभर में कर ली है. वहीं यह आंकड़ा भी किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है.