Gadar 2 Box Office Collection Day 19 Sunny Deol Film May Earn 4.70 Cr On Third Tuesday


Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की ‘गदर 2’ पर फैंस ने भर-भर कर प्यार लुटाया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए और 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की रिलीज का भी असर गदर 2 के कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है. फिल्म ने 18वें दिन 4.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 460.65 करोड़ हो गया है.

कितना किया फिल्म ने कलेक्शन?

अब फिल्म के 19 वें दिन के कलेक्शन को लेकर भी रिपोर्ट्स समाने आने लगी हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 19वें दिन 4.70 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. अगर कलेक्शन इतना ही रहा तो फिर फिल्म का टोटल कलेक्शन 465.35 करोड़ हो जएगा. हालांकि, अभी 19वें दिन के कलेक्शन को लेकर ऑफिशियल कलेकशन नहीं आया है.

गदर 2 की बात करें तो फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा जैसे स्टार्स हैं. फिल्म में सनी और अमीषा की जोड़ी को फैंस ने पहले जैसा ही प्यार दिया. इस बार फिल्म की कहानी सनी देओल के बेटे पर फोकस थी. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 2001 में गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. गदर 2 के फर्स्ट पार्ट को भी फैंस ने खूब प्यार दिया था और अब दूसरे पार्ट को लेकर भी फैंस में क्रेज देखने को मिला. फैंस ट्रैक्टर में बैठकर फिल्म देखने पहुंचे थे. 

बता दें कि गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 भी रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों का क्लैश हुआ और दोनों ही फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया. OMG 2 को भी अच्छे रिव्यू मिले. फिल्म की कहानी को फैंस पसंद किया.

ये भी पढ़ें- Gadar 2: रक्षाबंधन पर ‘गदर 2’ के फैंस के लिए मेकर्स ने दिया स्पेशल ऑफर, फ्री में मिलेंगी फिल्म की दो टिकटें..जानें कैसे ?



Source link

x