Gadar 2 Box Office Collection Day 5 Sunny Deol Film Breaks All Record On Independence Day Earns Huge On 15th August
नई दिल्ली :
Gadar 2 Box Office Collection Day 5: सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रख दिया है. 22 साल पहले आई गदर की तरह इस बार भी लोग गदर 2 पर जमकर प्यार की बारिश कर रहे हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल पिछले कुछ दिनों से फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे थे. ऐसे में अब जाकर उनकी मेहनत रंग लाई है. सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को हैरान कर दिया. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म ने कलेक्शन के मामले में 50 करोड़ का बड़ा आंकड़ा भी पार कर लिया.
यह भी पढ़ें
बात करें पहले सोमवार की तब भी यह आंकड़ा कम नहीं हुआ. सोमवार होने के बावजूद फिल्म देखने एक बड़ी संख्या में दर्शक गए और फिल्म को लगभग 39 करोड़ रुपए का मुनाफा कराया. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 4 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में लगभग 173.88 करोड़ की कमाई की. आइए देखते हैं गदर 2 फिल्म का पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी.
बता दें, गदर 2 अपने पांचवें दिन भारत में 55.00 करोड़ की कमाई कर सकती है. हालांकि यह केवल पिछले आंकड़े को देखते हुए अनुमान है. Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 15 अगस्त के मौके पर यानी स्वतंत्रता दिवस पर शानदार कमाई कर सकती है. गौरतलब है कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 साल 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है.
आइए एक नजर डालते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर:
Day 1 [1st Friday]- ₹40.10 Cr
Day 2 [1st Saturday]- ₹43.08 Cr
Day 3 [1st Sunday]- ₹50 Cr
Day 4 [1st Monday]- ₹39 Cr
Day 5 [1st Tuesday]- ₹55 Cr (हो सकती है कमाई)
Total- ₹ 228.88 Cr
Featured Video Of The Day
“आज हमारे पास डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डाइवर्सिटी है…”: स्वतंत्रता दिवस संबोधन में पीएम मोदी