अब Xiaomi बदल रही फोन की पैकेजिंग, जानिए बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा

Xiaomi: ऐपल के बाद अब शाओमी भी अपने स्मार्टफोन बॉक्स के डिजाइन में बदलाव करने जा रही है। नए रिटेल बॉक्स में प्लास्टिक का इस्तेमाल 60 फीसदी तक कम होगा। हालांकि अक्सेसरीज में कोई बदलाव नहीं हो रहा है।

ऐपल ने अपनी नई आईफोन 12 सीरीज के बॉक्स में चार्जर और इयरफोन न देने का फैसला किया। ऐपल का तर्क है कि ऐसा करने से प्लास्टिक का कम इस्तेमाल होगा और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। ऐपल के इस फैसले का भले ही विरोधी कंपनियों ने मजाक उड़ाया हो, लेकिन जल्द ही दूसरे ब्रांड्स भी इस ट्रेंड को फॉलो करते नजर आ सकते हैं।

ऐपल का मजाक उड़ाने वाली शाओमी खुद इस नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही है। दरअसल शाओमी ने स्मार्टफोन की पैकेजिंग में प्लास्टिक के इस्तेमाल को 60% तक घटाने का फैसला किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआत ही यूरोप मार्केट से की है। हालांकि खास बात है कि फोन के साथ आने वाली अक्सेसरीज में कोई बदलाव नहीं हो रहा है।

https://twitter.com/Xiaomi/status/1318492153203453958?s=19

कंपनी का दावा है कि ऐसा करने से प्रॉडक्शन की कॉस्ट भी कम होगी, साथ ही पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा। शाओमी नए रिटेल बॉक्स की शुरुआत अपने नए स्मार्टफोन मी 10टी लाइट से करने जा रही है। नया रिटेल बॉक्स पुराने के मुकाबले कम प्लास्टिक वाला होगा। यह पेपर का बना होगा और अनबॉक्स करने के बाद खराब हो जाएगा।

मिलते रहेंगे चार्जर और केबल
शाओमी के रिटेल बॉक्स के डिजाइन में बदलाव होने का यह मतलब बिलकुल नहीं है कि बॉक्स में मिलने वाली अक्सेसरीज कम हो जाएगी। कंपनी के बॉक्स में अभी भी चार्जर, यूएसबी टाइप-सी केबल और टीपीयू केस मिलता रहेगा।
Apple iPhone 12 स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंसApple A14 Bionic
स्टोरेज64 GB
कैमरा12 MP + 12 MP
price_in_india79900
डिस्प्ले6.1 inches (15.49 cm)
x