Game Changer Box Office Collection Day 6 Ram Charan Kiara Advani Film Sixth Day Wednesday Collection net in India | Game Changer Box Office Collection Day 6: ‘गेम चेंजर’ पर मंडराया फ्लॉप होने का खतरा! 6 दिन में आधा बजट भी नहीं कर पाई वसूल, जानें


Game Changer Box Office Collection Day 6: राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गेम चेंजर’ नए साल पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई सबसे बड़ी फिल्म थी. इस पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और फिल्म के बज को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्च सेट करेगी. हालांकि फिल्म की शुरुआत तो अच्छी हुई लेकिन इसके बाद ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार नहीं बढ़ा पाई और इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 6ठे दिन यानी पहले बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?

गेम चेंजर’ ने छठे दिन कितनी की कमाई?
शंकर शनमुघन पिछले कुछ सालों से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. पिछले साल उनके निर्देशन में बनी और  कमल हासन स्टारर ‘इंडियन 2’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था. इस साल डायरेक्टर संक्रांति 2025 पर अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ लेकर आए. हालांकि, उनकी लेटेस्ट फिल्म भी धूम मचाने में नाकामयाब साबित हुई. राम चरण स्टारर फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई है और ये बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर रही है.

  • इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘गेम चेंजर’ ने 51 करोड़ से खाता खोला था.
  • दूसरे दिन पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर ने 57.65 फीसदी की गिरावट के साथ 21.6 करोड़ का कारोबार किया.
  • तीसरे दिन फिल्म की कमाई 26.39 फीसदी घटी और इसने 15.9 करोड़ का बिजनेस किया.
  • चौथे दिन ‘गेम चेंजर’ का कारोबार 51.89 फीसदी घट गया और इसका कलेक्शन 7.65 करोड़ रुपये रहा.
  • पांचवें दिन फिल्म की कमाई में 30.72 फीसदी की तेजी भी आई और इसने 10 करोड़ का कारोबार किया.
  • अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘गेम चेंजर’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 112.65 करोड़ रुपये हो गई है.

गेम चेंजर 6 दिन बाद भी नहीं वसूल पाई आधा बजट
‘गेम चेंजर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं. इसने 100 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है है लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बेहद खराब है. दरअसल फिल्म को 450 करोड़ के मोटे बजट में बनाया गया है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा होने वाला है लेकिन ये आधा बजट भी वसूल नहीं कर पाई है. फिल्म के कमाई के आंकड़े इसके फ्लॉप होने के संकेत दे रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे वीकेंड पर ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है.  

ये भी पढ़ें:-IMDb की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने मारी बाजी, टॉप 10 लिस्ट में ये मूवीज हैं शामिल



Source link

x