Game Changer Box Office Collection Day 7 Ram Charan Kiara Advani Film Seventh Day Thursday Collection net in India
Game Changer Box Office Collection Day 7: साउथ के सुपरस्टार राम चरण की ‘गेम चेंजर’ साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक थी. इस पॉलिटिकल ड्रामा की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरूआत हुई थी जिसके बाद लग रहा था कि ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. हालांकि दूसरे ही दिन फिल्म फुस्स साबित हुई और इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई. फिल्म की चमक पूरी तरह गायब हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के 7वें दिन कितना कारोबार किया है?
‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी की कमाई?
‘गेम चेंजर’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन शंकर निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई और ठंडी साबित हुई. महज 7 दिन पुरानी ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आ रही है. वहीं ‘गेम चेंजर’ को रिलीज हुए अब एक हफ्ता भी पूरा हो गया है और इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी रूला देने वाली है. गौरतलब है कि ये पॉलिटकल थ्रिलर रिलीज के सात दिनों में आधा बजट भी नहीं वसूल कर पाई है जिसके चलते ये अब फ्लॉप होने के कगार पर पहुंच गई है.
- इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 51 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी.
- दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 21.6 करोड़ रुपये रहा.
- तीसरे दिन ‘गेम चेंजर’ की कमाई 15.9 करोड़ रुपये रही.
- चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 7.65 करोड़ रुपये रहा.
- पांचवें दिन ‘गेम चेंजर’ ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया.
- छठे दिन फिल्म ने 7 करोड़ कमाए. अब फिल्म की रिलीज के 7वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के 7वें दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘गेम चेंजर’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 117.90 करोड़ रुपये हो गई है.
‘गेम चेंजर’ के लिए बजट वसूलना मुश्किल
‘गेम चेंजर’ से उम्मीद थी ये साल 2025 की पहली बड़ी हिट फिल्म साबित होगी लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ने तगड़ा झटका दिया है. ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर चुकी है लेकिन अब ये बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई है.ऐसे में 450 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म के लिए अब अपना बजट निकाल पाना नामुमकिन लग रहा है.
इसी के साथ ये मेकर्स के लिए भारी घाटे का सौदा साबित हो गई है. फिलहाल फिल्म को ऑडियंस ने नकार दिया है और ये राम चरण के फैंस के भरोसे ही धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. देखने वाली बात होगी कि दूसरे वीकेंड पर ये कितनी कमाई कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-सैफ अली खान पर जानलेवा हमले में परिवार ने नहीं, स्टाफ नर्स ने दर्ज कराई FIR, एक-एक बात हिंदी में पढ़ें