Ganesh Chaturthi 2023 Ganpati Bappa festival Is Incomplete Without These 5 BOLLYWOOD Songs 


Ganesh Chaturthi 2023: गणपति बप्पा के इन 5 गानों के बिना अधूरा है गणेश चतुर्थी का त्योहार, भक्ति में हो जाएंगे लीन

Ganesh Chaturthi 2023: गणपति बप्पा के 5 गानें गणेश चतुर्थी पर सुनें

खास बातें

  • Ganesh Chaturthi 2023 पर सुनें बप्पा के ये गानें
  • बॉलीवुड के 5 गानें गणेश चतुर्थी पर है सुपरहिट
  • Ganesh Chaturthi 2023 गणपति बप्पा पर हिट गानें

नई दिल्ली:

Ganesh Chaturthi 2023: कब है गणेश चतुर्थी ? गणेश चतुर्थी 18 या 19 को है? गणेश चतुर्थी 2023 का मुहूर्त क्या है? गणेश चतुर्थी किस दिन मनाई जाएगी? गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त कौनसा है? 10 दिनों तक मनाए जाने वाला ये त्योहार इस बार 19 सितंबर यानी मंगलवार को मनाया जा रहा है. जबकि 28 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा. इसके चलते आपने खाने पीने से लेकर सजावट की सारी जानकारी बटोर ली होगी. लेकिन क्या आपने बप्पा के इस 10 दिनों के त्यौहार के लिए बॉलीवुड के गाने सोचे हैं. नहीं तो हम आपके लिए लाए हैं 5 ब्लॉकबस्टर सॉन्ग, जो आपके दिन को और भी खास कर देंगे. 

यह भी पढ़ें

देवा श्री गणेशा (Deva Shri Ganesha)- ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अग्निपथ (Agnipath)’ का ये गाना काफी सुपरहिट हुआ था. ये गाना गणेश चतुर्थी के मौका है.

सिंदुर लाल चढ़ायो (Sindoor Lal Chadayo)- साल 1999 में आई फिल्म ‘वास्तव (Vaastav)’ का गाना लोगों में काफी फेमस हुआ था. ये फिल्म संजय दत्त (Sanjay Dutt) की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. 

मौरया रे (Mourya Re)- शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर फिल्माया गया ये गाना काफी सपुरहिट रहा था. इस गाने को शंकर माधवन ने अपनी आवाज दी थी.

साडा दिल भी तू (Saadda Dil Bhi Tu)- फिल्म ‘एबीसीडी (ABCD)’ में ये क्लाइमैक्स डांस परफॉर्मेंस था. डांस ग्रुप की इस आखिरी परफॉर्मेंस को देख सबके दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए थे.

हे गणराया (Hey Ganraya)- वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘एबीसीडी 2 (ABCD 2)’ का ये गाना काफी फेमस हुआ था.

गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड के ये भक्ति और एनर्जी से भरपूर गाने सुने और इस दिन को और भी खास बनाएं.



Source link

x