Ganesh Chaturthi 2023: Unique Theme Based Pandals For Bappa, See Photos – Ganesh Chaturthi 2023: बप्‍पा के लिए बनाए गए हैं यूनिक थीम बेस्ड पंडाल, देखें फोटो


Ganesh Chaturthi 2023: बप्‍पा के लिए बनाए गए हैं यूनिक थीम बेस्ड पंडाल, देखें फोटो

फोटो: पीटीआई

नयी दिल्‍ली:

पूरे देश में Ganesh Chaturthi की बड़े ही धूमधाम से तैयारी चल रही है. कहीं लोग गणपति बप्‍पा को घर लाने के लिए मार्केट के चक्‍कर लगा रहे हैं, तो कहीं अलग-अलग थीम से पंडाल भी सजाए जा रहे हैं. इन थीम बेस्‍ड पंडालों को खासतौर पर तैयार किया जा रहा है. आइए इन स्‍पेशल पंडालों पर एक नज़र डालते हैं, जो गणेश चतुर्थी त्‍योहार के उत्साह में चार-चांद लगा रहे हैं.

जयपुर के परकोटा गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले भगवान गणेश को मोदक  (लड्डू) की झांकी से सजाया गया है.

जयपुर के परकोटा गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले भगवान गणेश को मोदक (लड्डू) की झांकी से सजाया गया है.
फोटो: एएनआई

यह भी पढ़ें

गुवाहाटी में भी गणेश चतुर्थी पर चंद्रयान-3 थीम वाला पंडाल तैयार किया जा रहा है. फोटो: एएनआई

गुवाहाटी में ‘गणेश चतुर्थी’ पर chandrayaan-3 थीम वाला पंडाल तैयार किया जा रहा है. फोटो: एएनआई

चंद्रयान-3 की सफलता का रंग गणेश चतुर्थी फेस्टिवल पर भी नजर आ रहा है. कोलकाता में चंद्रयान-3 थीम पर आधारित एक पंडाल बनाया गया है. श्री श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव द्वारा साल्ट लेक के बीबी ब्लॉक में पूजा पंडाल के ऊपर चंद्रयान रॉकेट का एक मॉडल रखा गया है.

चंद्रयान-3 की सफलता का रंग गणेश चतुर्थी फेस्टिवल पर भी नजर आ रहा है. कोलकाता में ‘चंद्रयान-3’ थीम पर आधारित एक ‘पंडाल’ बनाया गया है. श्री श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव द्वारा साल्ट लेक के बीबी ब्लॉक में पूजा पंडाल के ऊपर चंद्रयान रॉकेट का एक मॉडल रखा गया है.
फोटो: पीटीआई

कोलकता में बनाए गए इस पंडाल के अंदर, भगवान गणेश की प्रतिमा चंद्रमा की सतह की एक विशाल तस्वीर के सामने एक मंच पर सजा कर रखी गई है, जहां कुछ दूरी पर पृथ्वी दिखाई दे रही है.

कोलकता में बनाए गए इस पंडाल के अंदर, भगवान गणेश की प्रतिमा चंद्रमा की सतह की एक विशाल तस्वीर के सामने एक मंच पर सजा कर रखी गई है, जहां कुछ दूरी पर पृथ्वी दिखाई दे रही है.
फोटो: पीटीआई

अगरतला में आगामी गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए नशीली दवाओं के इस्‍तेमाल के खिलाफ संदेश देने के लिए समीरन डे नामक एक आर्टिस्‍ट ने सिरिंज यानी सुइयों से भगवान गणेश की मूर्ति बनाई है.

अगरतला में आगामी गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए नशीली दवाओं के इस्‍तेमाल के खिलाफ संदेश देने के लिए समीरन डे नामक एक आर्टिस्‍ट ने सिरिंज यानी सुइयों से भगवान गणेश की मूर्ति बनाई है.
फोटो: एएनआई

मुंबई के जीएसबी सेवा मंडल हमेशा से ही गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए फेमस रहा है. यहां भगवान गणेश की बेहद खूबसूरत मूर्ति स्‍थापित की जाती है. यहां रखी जाने वाली मूर्ति को सोने, चांदी और हीरे की ज्‍वेलरी से डेकोरेट किया गया है.

मुंबई के जीएसबी सेवा मंडल हमेशा से ही ‘गणेश चतुर्थी’ उत्सव के लिए फेमस रहा है. यहां भगवान गणेश की बेहद खूबसूरत मूर्ति स्‍थापित की जाती है. यहां रखी जाने वाली मूर्ति को सोने, चांदी और हीरे की ज्‍वेलरी से डेकोरेट किया गया है.
फोटो: एएनआई



Source link

x