Ganesh Visarjan 2023 Shubh Muhurat Messages Wishes Quotes Wallpaper Ganpati Song Special Recipe Anant Chaturdashi
बप्पा के दस दिनों के इस पर्व पर उनकी पूजा-अर्चना के साथ ही उनकी पसंदीदा चीजों का भोग लगाया जाता है. अब जब बात बप्पा की विदाई की है तो आप इस दिन भला बप्पा के पसंद का भोग उनको कैसे नहीं लगाएंगे. तो आइए जानते हैं बप्पा की पसंदीदा पूरन पोली की आसान सी रेसिपी.
यह भी पढ़ें: फैक्ट्री में चिक्की बनाते हुए दिखाया गया वीडियो, इंटरनेट पर हुआ वायरल तो सहम गए लोग, बोलें ये भयानक है…!
पूरन पोली बनाने के लिए सामग्री ( Puran Poli Ingredients)
- चना दाल 1 कप
- पानी 3 कप
- शक्कर 1 कप
- जायफल 1 चुटकी
- इलायची पाउडर
- मैदा 1 कटोरी
- देसी घी 2 चम्मच
पूरन पोली बनाने की विधि ( How to Make Puran Poli)
पूरन पोली बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल को अच्छे से धुलकर कुकर में डालें और फिर पानी डालकर उबलने के लिए रख दें. 2 सीटी के बाद कुकर को खोलें और चना दाल से पानी को अलग कर के मैश कर दें. अब चना दाल को कुकर में डालें और गरम होने दें. अब उसमें शक्कर डालकर मिलाएं. फिर इसमें जायफल और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें. थोड़ी देर भूनें जब तक ये सूख ना जाए. अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
अब आटा तैयार करने के लिए एक बड़े बर्तन में मैदा लें. इसमें घी डालें और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ कर रख लें. आटे को ढ़ककर आधा घंटे के लिए रेस्ट करने दें. इसके बाद आटे की लोइयां बनाएं उसमें दाल की फिलिंग कर के बेल लें. तवे पर देसी घी लगाकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंके. आपकी पूरन पोली बनकर तैयार है.
गणेश विसर्जन 2023 मैसेज, कोट्स ( Ganesh Visarjan Messages, Quotes, Wishes, Wallpaper)
गणेश जी हमेशा आपके गुरु और रक्षक के रूप में आपकी रक्षा करें और जीवन से सारे कष्टों को दूर करें.
आपको और आपके परिवार को गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
भगवान गणेश की विदाई पर बप्पा पर प्यार लुटाएं.
दुनिया में प्यार और भाईचारे का संदेश फैलाएं.
भगवान गणेश से प्रार्थना है कि वो आपके जीवन में सुख समृद्धि लाएं.
हैप्पी गणेश विसर्जन!
गणेश विसर्जन की शुभकामनाएँ.
ईश्वर की कृपा आपके जीवन पर बनी रहे.
बप्पा को जितने प्यार से लाए थे,
उतने प्यार से ही करें उनकी विदाई,
आपके परिवार को गणेश विसर्जन की हार्दिक बधाई.
भगवान गणेश आपको शक्ति दें, दुखों का नाश कर जीवन को खुशहाल बनाएं.
आप सभी को गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
श्री गणेश का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर सदैव बना रहे!
हैप्पी अनंत चतुर्दशी.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)