Gangs Of Wasseypur Anurag Kashyap Wanted to cast Ravi Kishan in Film but could not afford
Gangs Of Wasseypur: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर सबसे आइकॉनिक क्राइम ड्रामा में से एक है. दो-पार्ट वाली फ्रेंचाइजी में फिल्म की स्टार कास्ट, उनके द्वारा निभाए गए किरदारों और डायलॉग्स को अभी भी सबसे ज्यादा याद किया जाता है. मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के अलावा इस प्रोजेक्ट से जुड़े ज्यादातर कलाकार आज अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे हैं.
हालांकि अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को लिमिटेड बजट और कई फाइनेंशियल प्रॉब्ल्म्स के बीच बनाया था. ऐसे में वे इस क्राइम ड्रामा में एक रिजिनल सिनेमा के सुपरस्टार को अफोर्ड नहीं कर सकते थे.
क्यों रवि किशन को गैंग्स ऑफ वासेपुर में अफोर्ड नहीं कर पाए अनुराग कश्यप?
दरअसल भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने हाल ही में शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में लेने के लिए लिए विचार किया गया था, लेकिन उन्होंने खुद के लिए जो धारणा बनाई थी, उसके कारण उन्हें फाइनल नहीं किया गया. रवि किशन ने खुलासा किया, “मैं दूध से नहाता था. मैं इसका आनंद लेता था. ये बात किसी ने अनुराग कश्यप को बता दी. मैं एक विलक्षण व्यक्ति हूं, इसीलिए मैं एक कलाकार हूं. अगर मैं एक नॉर्मल इंसान होता, तो मैं एक ऑफिस काम कर रहा होता, और काम करने के लिए टिफिन बॉक्स ले जाता. अनुराग ने कहा कि उनके पास मेरी मांगों के लिए बजट नहीं था और इसलिए मैंने फिल्म खो दी. किसी ने मेरे बारे में कुछ और अफवाहें भी फैलाईं. उस फिल्म में हर कोई बाद में भड़क गया.”
दूध से क्यों नहाते थे रवि किशन?
यह पहली बार नहीं है जब रवि ने दूध से नहाने की अपनी आदत का जिक्र किया हो. ‘आप की अदालत’ में रवि ने बताया कि उन्होंने ऐसी लाइफस्टाइल क्यों अपनाई थी. उन्होंने खुलासा किया था, “मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था. मुझे ऐसा लगता था कि मुख्य अभिनेता हूं और ये सब बहुत जरूरी है. लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं, और बोलते हैं कि ये अभिनेता ऐसा करते थे, तुम भी करो
उन्होंने आगे कहा, “गॉडफादर 500 बार दिखा दिए, और मैं देसी नस्ल का कलाकार. खैर, ये सब नाटक किए थे कि इन सबसे महौल बनता हैं, मुझे लगता है कि मैं दूध से नहा के जाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है,”
रवि किशन वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रवि को आखिरी बार बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट की खिंचाई करते देखा गया था. उन्होंने किरण राव की लापता लेडीज़ में अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफ बटोरी.