GARAM PANI KE SATH KHAJOOR KHANE KE FAYADE, Khajoor Benefits With Luke Warm Water – सुबह 1 गिलास गुनगुने पानी के साथ खाएं यह सूखा मेवा, चेहरे की चमक औऱ शरीर की फुर्ती रहेगी कायम


सुबह 1 गिलास गुनगुने पानी के साथ खाएं यह सूखा मेवा, चेहरे की चमक औऱ शरीर की फुर्ती रहेगी कायम

Morning mantra : यह ड्राई फ्रूट्स एनीमिया ठीक करने, गंदे कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने, ब्लड शुगर बैलेंस करने तक में मदद करता है.

Khajoor ke fayade : खजूर एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जिसे आप डाइट का हिस्सा बना लेते हैं तो इसके अनगित फायदे मिलेंगे. इस फल में फाइबर, विटामिन (जैसे विटामिन बी6), खनिज (जैसे पोटेशियम और मैग्नीशियम) और एंटीऑक्सीडेंट  भरपूर मात्रा में होते हैं. खजूर चीनी का एक प्राकृतिक स्रोत है, जिसके सेवन से आप एनर्जेटिक महसूस करते हैं. अब तक आपने इसे भिगोकर खाया होगा. लेकिन आज हम यहां पर इसको गुनगुने पानी के साथ खाने के क्या फायदे हो सकते हैं, इसके बारे में बताएंगे. 

गर्मियों में बच्चों की डाइट में शामिल करें ये 5 इम्यून बूस्टर फूड, बीमारियां रहेंगी दूर

गुनगुने पानी के साथ खजूर खाने के लाभ

यह भी पढ़ें

1- आप एक गिलास गुनगुने पानी के साथ अगर 2 खजूर खाते हैं, तो फिर आपका मेटाबॉलिक रेट बढ़ जाएगा और पेट भी साफ रहेगा. इससे कब्ज की परेशानी नहीं होगी. 

2- वहीं, गुनगुने पानी के साथ खजूर खाने से आपकी स्किन भी चमकती है. इससे चेहरे पर कसाव और निखार बना रहता है. यह बाल के लिए भी हेल्दी रहता है. 

3- वहीं, इस तरीके से खजूर खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. यह हमारी पाचन शक्ति को मजबूत करता है और मल त्याग को आसान बनाता है.

4- यह मेवा कोल्ड को ठीक करने में भी मदद करता है. इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है. यह संक्रमण से बचाव करने में मदद करता है. 

5- यह ड्राई फ्रूट्स एनीमिया ठीक करने, गंदे कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने, ब्लड शुगर बैलेंस करने तक में मदद करता है. आप रोज सुबह 2 खजूर खा लेते हैं, तो आपको हेल्दी रखने के लिए काफी है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार



Source link

x