GATE 2024 Answer Key Objection Window Opens Raise Objections Before 25 February at gate2024.iisc.ac.in Results on 16 March Know Update


IISc Bengaluru Opens GATE 2024 Answer Key Objection Window: आईआईएससी, बेंगलुरु ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग यानी गेट 2024 परीक्षा की आंसर-की को चैलेंज करने के लिए विंडो खोल दी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने कुछ दिन पहले आंसर-की रिलीज की थी लेकिन इस पर आपत्ति करने के लिए विंडो आज से खुलनी थी. वे कैंडिडेट्स जो किसी भी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हों, वे वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईआईएससी बेंगलुरु की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – gate2024.iisc.ac.in.

ये है लास्ट डेट

गेट 2024 परीक्षा की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन आज से शुरू हो गए हैं और आपत्ति करने की लास्ट डेट 25 फरवरी 2024 है. इस तारीख के पहले वेबसाइट पर जाकर दिए गए नियम फॉलो करके आपत्ति कर दें.

ये भी जान लें कि गेट परीक्षा 2024 के रिजल्ट रिलीज की तारीख भी साफ कर दी गई है. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक गेट 2024 परीक्षा का परिणाम 16 मार्च 2024 के दिन रिलीज किया जाएगा. इसे भी ऊपर बतायी गई वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें ऑब्जेक्शन

  • गेट परीक्षा की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर पर लॉगिन करें. इसके लिए अपने क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि का इस्तेमाल करें.
  • लॉगिन करने के बाद आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
  • इसे चेक करें और जिस प्रश्न पर आप आपत्ति करना चाहते हैं उसे चुनें. आपत्ति का कारण भी साफ बताएं.
  • अब अपनी आपत्ति के सपोर्ट में डॉक्यूमेंट्स या इविडेंस पेश करें.
  • इसे एक आखिरी बार चेक कर लें और सबमिट कर दें.
  • इतना करने के बाद प्रिंट निकालना न भूलें.
  • इस संबंध में कोई भी जानकारी पानी हो या अपडेट देखना हो तो वेबसाइट विजिट करते रहें. यहां से आपको लेटेस्ट अपडेट मिल जाएंगे.

ये रहा वेबसाइट पर जाने का डायरेक्ट लिंक.

 यह भी पढ़ें: ये कोर्स करेंगे तो तुरंत मिल जाएगी नौकरी, लाखों में होगी सैलरी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x