GATE 2025: गेट परीक्षा पास करके कहां मिलेगी सरकारी नौकरी? जुड़ गए 3 नए PSU, देखिए लिस्ट

[ad_1]

Last Updated:

GATE 2025: गेट परीक्षा आज यानी 01 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है. इस साल आईआईटी रुड़की गेट परीक्षा का आयोजन कर रहा है. गेट 2025 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. गेट 2025 परी…और पढ़ें

GATE पास करके कहां मिलेगी सरकारी नौकरी? जुड़ गए 3 नए PSU, देखिए लिस्ट

GATE 2025: गेट परीक्षा पास करके PSU में सरकारी नौकरी मिल सकती है

हाइलाइट्स

  • गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को होगी.
  • गेट पीएसयू लिस्ट में 3 नए संस्थान जोड़े गए हैं.
  • गेट पास करके पीएसयू में सरकारी नौकरी मिल सकती है.

नई दिल्ली (GATE 2025). गेट परीक्षा 1, 2 , 15 और 16 फरवरी 2025 को होगी. आईआईटी रुड़की ने गेट 2025 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जारी कर दिए हैं. गेट 2025 एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. गेट पीएसयू लिस्ट 2025 में 3 नए संस्थान जोड़े गए हैं (GATE PSU List 2025). जो उम्मीदवार गेट पास करके सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए यह किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं है.

IIT गेट एग्जाम ऑनलाइन मोड में होता है. यह परीक्षा कुल 30 विषयों के लिए ली जाती है. हर पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है. हालांकि दिव्यांग उम्मीदवारों को इसमें 1 घंटे की छूट दी जा सकती है. गेट प्रश्न पत्र में जनरल एप्टिट्यूड और चयनित विषय से सवाल पूछे जाते हैं. गेट 2025 परीक्षा 2 पालियों में होगी. इसकी पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच होगी (GATE 2025 Timings).

GATE Exam Benefits: गेट परीक्षा पास करके क्या होगा?
गेट का फुल फॉर्म ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग है (GATE Full Form). गेट पास करने के कई फायदे हैं. इससे टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों के मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. साथ ही सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं (GATE Govt Jobs).

1- गेट पास करके IIT और अन्य टॉप संस्थानों के इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

2- गेट कटऑफ लिस्ट में नाम आने पर डायरेक्ट पीएचडी में भी दाखिला पा सकते हैं.

3- गेट रिजल्ट के जरिए हायर स्टडीज के लिए स्कॉलरशिप भी मिलती है. आमतौर पर एमटेक स्टूडेंट्स को 22 महीनों तक हर महीने 12,400 रुपये दिए जाते हैं. वहीं, डायरेक्ट पीएचडी के लिए 37000-42000 रुपये तक हर महीने मिलते हैं.

4- गेट में टॉप स्कोर हासिल करके सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती होती है.

GATE Sarkari Naukri: गेट पास करके सरकारी नौकरी कहां मिलेगी?
गेट पास करके PSU में सरकारी नौकरी मिलती है. पीएसयू का फुल फॉर्म पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स है. भारत में कई पीएसयू जॉब के लिए गेट स्कोर जरूरी पात्रता है. इस साल गेट पीएसयू लिस्ट में 3 नए संस्थान- NPCIL, GRID India और GAIL India जोड़े गए हैं. जानिए गेट पास करके कहां सरकारी नौकरी कर सकते हैं-

1- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)
2- बीएचईएल (BHEL)
3- बीएसएनएल (BSNL)
4- कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)
5- सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS)
6- चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (CVPPL)
7- दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC)
8- इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL)
9- इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL)
10- गेल (GAIL)
11- एचएएल (HAL)
12- इंडियन ऑयल (IOCL)
13- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL)
14- नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO)
15- नेशनल हाइवे अथॉरिटी इंडिया (NHAI)
16- एनएलसी इंडिया (NLC India)
17- नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC)
18- न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)
19- नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC)
20- ओडिशा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन (OPGC)
21- ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC)
22- पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PGCI)
23- ग्रिड इंडिया (GRID India)
24- नेशनल स्टील कॉरपोरेशन (NSC)
25- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL)

homecareer

GATE पास करके कहां मिलेगी सरकारी नौकरी? जुड़ गए 3 नए PSU, देखिए लिस्ट

[ad_2]

Source link

x