Gaurav Chaudhary Success Story earns in crores runs technical guruji channel Social Media Influencer
हम बात कर रहे हैं टेक यूट्यूबर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर आने वाले टेक्निकल गुरुजी की. दरअसल, टेक्निकल गुरुजी चैनल बनाने वाले शख्स का नाम गौरव चौधरी है.
गौरव चौधरी ने टेक की दुनिया में अपनी एक दम अलग पहचान बनाई है. गौरव चौधरी एक साधारण इंजीनियर से सबसे प्रभावशाली टेक हस्तियों में से एक बन गए हैं. उनकी लोकप्रियता भारत और विदेश में है. उन्होंने अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. अब वह इससे करोड़ों की कमाई कर रहे हैं.
गौरव का जन्म 1991 में राजस्थान के अजमेर में हुआ था. उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. गौरव की दिलचस्पी हमेशा टेक्नोलॉजी में रही है. उन्होंने 11वीं कक्षा में कोडिंग शुरू कर दी थी
गौरव ने 2015 में ‘टेक्निकल गुरुजी’ नामक एक यूट्यूब चैनल शुरू किया. उनके चैनल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और आज उनके 23.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. गौरव अपने वीडियो में आसान भाषा में उस गैजेट से जुड़ी बातें समझा देते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास दुबई में भी घर है साथ ही रोल्स रॉयस, Porsche जैसी महंगी कार उनके पास है. इसके अलावा उनकी कुल सम्पति 350 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का भी दावा किया जाता है.
Published at : 28 May 2024 06:10 PM (IST)
Tags :