Gaurav Taneja Funny Video As He Was Seen Taking Wicket On Free Hit In Ispl Irfan Khan Reaction Viral – यूट्यूबर को क्रिकेट खिलाओगे तो ऐसा ही होगा… फ्री हिट पर विकेट लेते दिखे गौरव तनेजा तो लोगों का आया रिएक्शन, बोले
[ad_1]

चर्चा में आया गौरव तनेजा का वीडियो
नई दिल्ली:
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग टी10 टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है. इस लीग में एक्टर्स के स्वामित्व वाली छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं, जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को ब्रांड एंबेसडर और भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को टूर्नामेंट के चीफ मेंटोर के रूप में चुना गया है. वहीं इस लीग की ओपनिंग में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सैफ अली खान औऱ करीना कपूर जैसे सितारे शामिल हुए. जबकि मुनव्वर फारूकी, एल्विश यादव और गौरव तनेजा जैसे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर क्रिकेट के मैदान में दिग्गज सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान और युसूफ पठान के साथ मैच खेलते हुए नजर आए. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेट के मैदान का एक फनी वाक्या होते दिख रहा है.
यह भी पढ़ें
दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा ISPL के मैच का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युसूफ पठान को बॉलिंग करवाई जाती है, जिसके बाद वह बॉल गौरव तनेजा कैच कर लेते हैं. लेकिन वह बॉल को अपने पास ही रखते हैं. जबकि इरफान उनसे बॉल मांगते हुए दिखते हैं. जबकि यह फ्री हिट होती है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, फ्री हिट एक बल्लेबाज को एक डिलीवरी होती है, जिसमें बल्लेबाज को कैच आउट नहीं किया जा सकता.
क्लिप में आगे युसूफ पठान स्माइल करते हुए रन लेते हुए भागते नजर आते हैं. वहीं इरफान पठान का चेहरा देखने लायक है. इस फनी वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट में एक यूजर ने लिखा, इरफान खान ऐसे लग रहे हैं, जैसे कहें अबे बॉल दे… दूसरे यूजर ने लिखा, इरफान के चेहरे पर उदासी और ये क्या है वाला एक्सप्रेशन देखने को मिल रहा है.
गौरतलब है कि गौरव तनेजा पॉपुलर यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर हैं, जिन्हें फ्लाइंग बीस्ट के नाम से पुकारा जाता है. वहीं सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की गिनती नहीं है.
[ad_2]
Source link