Gautam Adani Bribery Case: घूसखोरी के आरोपों से मुश्किल में गौतम अडाणी, बिजनेस पार्टनर्स दिखाने लगे आंख
दुनिया के जिन देशों में अडाणी समूह का कारोबार है वहां की सरकारें और बिजनेस साझेदारी अडाणी ग्रुप के साथ कारोबारी रिश्तों पर फिर से विचार करने की बात कर रहे हैं.
Table of Contents
गौतम अडाणी ग्रुप शेयर प्राइस: केन्या सरकार का बड़ा ऐलान, अडाणी ग्रुप के साथ 2 बड़ी डील रद्द
गौतम अडाणी ग्रुप शेयर प्राइस: गौतम अडाणी पर अमेरिकी अदालत के फैसले के बाद केन्या सरकार ने अडाणी ग्रुप के साथ प्रोजेक्ट्स को रद्द करने का ऐलान किया है. केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने गुरुवार को भारत के अडानी ग्रुप से जुड़ी दो प्रमुख परियोजनाओं को रद्द करने का ऐलान किया है.
गौतम अडाणी ग्रुप शेयर प्राइस: अडाणी ग्रुप पर लगाए बड़े आरोप, अब अमेरिका में पद छोड़ेंगे CEC प्रमुख गैरी गेंस्टर
गौतम अडाणी ग्रुप शेयर प्राइस: एक रिपोर्ट के अनुसार, सेक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन के प्रमुख गैरी गेंस्टर ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के वक्त पद छोड़ने का ऐलान किया है. इस संस्था ने अडाणी समूह पर रिश्वत देने और जालसाजी के आरोप लगाए हैं आधिकारिक तौर पर गेंस्टर का पांच का कार्यकाल 2026 में खत्म होगा. लेकिन बीते कुछ समय से व्हाइट हाउस में बदलाव के साथ ही इस संस्था के प्रमुख के भी बदल जाने का रिवाज है.
गौतम अडाणी ग्रुप शेयर प्राइस: अडाणी घूस केस में विदेश मंत्रालय का टिप्पणी करने से इनकार
गौतम अडाणी ग्रुप शेयर प्राइस: अडाणी समूह पर लगे 2200 करोड़ के आरोपों को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कमेंट करने से इनकार कर दिया. प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की गुयाना यात्रा और भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस है और मैं अमेरिकी अदालत के आदेश से परे सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं हूं.
गौतम अडाणी ग्रुप शेयर प्राइस: खतरे में पड़ी बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ अडाणी ग्रुप की डील
Gautam Adani Group Share Price: गौतम अडाणी के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट के फैसले के बाद जहां केन्या ने एयरपोर्ट और एनर्जी डील को रद्द कर दिया. तो वहीं, बांग्लादेश और श्रीलंका में भी अडाणी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बांग्लादेश में अडाणी ग्रुप की पावर डील यानी बिजली सौदा जांच के घेरे में आ गया है. बांग्लादेशी हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, विशेषज्ञों ने कहा है कि श्रीलंका को भी अडानी ग्रुप संग पावर डील को लेकर ‘सतर्क’ रहना चाहिए.