Gaza Hospital Explosion Likely Caused By Hamas Missile: British PM Rishi Sunak – हमास की मिसाइल के कारण गाजा अस्पताल में संभवतः हुआ विस्फोट : ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
लंदन:
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को कहा कि गाजा शहर के अस्पताल में विस्फोट इजरायल के किसी रॉकेट के कारण नहीं हुआ था, बल्कि संभवतः गाजा के भीतर से दागी गई मिसाइल के कारण हुआ था. रायटर्स के अनुसार, सुनक ने अपनी संसद को बताया कि ब्रिटिश सरकार का मानना है कि विस्फोट संभवतः किसी मिसाइल या उसके किसी हिस्से के कारण हुआ था, जिसे गाजा के भीतर से इजरायल की ओर लॉन्च किया गया था. इस घटना की गलत रिपोर्टिंग का क्षेत्र में नकारात्मक प्रभाव पड़ा और अमेरिकी राजनयिक प्रयासों को नुकसान पहुंचा.
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को अल-अहली अल-अरबी अस्पताल में हुए विस्फोट में 471 लोग मारे गए. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस विस्फोट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया, जबकि इजरायल ने कहा कि विस्फोट हमास के असफल रॉकेट प्रक्षेपण के कारण हुआ था.
इस मामले में ब्रिटेन के निष्कर्ष भी अमेरिका, फ्रांस और कनाडा द्वारा निकाले गए निष्कर्ष के अनुरूप हैं.