Gaza War: इजरायल से जंग रोकने के लिए हिजबुल्ला ने रखी ये शर्त, क्या बेंजामिन नेतन्याहू मानेंगे?
बेरूत. लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के उपनेता ने मंगलवार को कहा कि लेबनान-इजरायल सीमा पर जारी संघर्ष को रोकने का एकमात्र तरीका गाजा में पूर्ण संघर्ष विराम है. हिजबुल्ला के उपनेता शेख नईम कासिम ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में समूह के राजनीतिक कार्यालय में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ”अगर गाजा में संघर्ष विराम होता है तो हम बिना किसी चर्चा के युद्ध रोक देंगे.”
कासिम ने कहा कि इजरायल-हमास युद्ध में हिजबुल्ला की भागीदारी उसके सहयोगी हमास के लिए एक ‘समर्थक मोर्चे’ के रूप में रही है और अगर युद्ध रुक जाता है तो सैन्य समर्थन भी नहीं रहेगा. उन्होंने कहा लेकिन अगर इजरायल बिना किसी औपचारिक युद्ध विराम समझौते के गाजा से अपनी पूरी की पूरी सेना वापस बुला लेता है तो लेबनान-इजरायल पर जारी संघर्ष की जटिलताएं बरकरार रह सकती हैं.
कासिम ने 40 मिनट के साक्षात्कार के दौरान कहा, ”अगर गाजा में संघर्ष विराम होने या फिर नहीं होने, युद्ध और युद्ध नहीं होने को लेकर मिलीजुली चीजें रहती हैं तो हम उस पर अभी कोई जवाब नहीं दे सकते (कि हम क्या प्रतिक्रिया देंगे) क्योंकि हम इसके स्वरूप, इसके परिणामों, इसके प्रभावों को नहीं जानते हैं.”
गाजा में जलापूर्ति के लिए बिजली बहाली का काम शुरू
इस बीच, गाजा पट्टी में इलेक्ट्रिसिटी कंपनी ने मंगलवार को बिजली को फिर से जोड़ने का काम शुरू कर दिया. इसका उद्देश्य डिसेलिनेशन प्लांट की क्षमता को बढ़ाना है, ताकि एन्क्लेव के निवासियों के लिए ज्यादा पानी का उत्पादन और उसकी आपूर्ति की जा सके. एक इजरायली अधिकारी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फिलिस्तीनी इलेक्ट्रिक कंपनी के मजदूरों को फिलिस्तीनी क्षेत्र में बिजली लाइनों की मरम्मत करते दिखाया गया है. इजरायल की सेना के नौ महीने के आक्रमण के दौरान ये लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं.
अधिकारी के अनुसार, इजरायली योजना का उद्देश्य खान यूनिस में एक प्रमुख वाटर डिसेलिनेशन प्लांट को इजरायल से बिजली उपलब्ध कराना है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि फिलहाल किसी अन्य बिजली लाइन को नहीं जोड़ा जाएगा. इजरायल के सरकारी न्यूज चैनल ने बताया कि इस योजना को सबसे पहले रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने 16 जून को मंजूरी दी थी.
Tags: Benjamin netanyahu, Gaza Strip, Israel
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 01:52 IST