GDP Growth Rate Data Of India For FY 2022-23
नई दिल्ली:
देश की जीडीपी विकास दर 2022-23 के लिए आज आंकड़े जारी किए गए. भारत की जीडीपी विकास दर 2022-23 में 7.2 प्रतिशत रही है. ताजा जारी आंकड़ों में जीडीपी विकास दर इस दौरान 7.2 प्रतिशत रहने की बात कही गई है. जबकि 2021-22 में यह अनुमान 9.1 प्रतिशत था. केंद्रीय सांख्यकीय मंत्रालय आज इस बारे में आंकड़े जारी किए.
यह भी पढ़ें
इससे पहले सरकार की ओर से आज ही जारी आंकड़े के अनुसार बीते वित्त वर्ष 2022-23 में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4 प्रतिशत रहा है. केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा बीते वित्त वर्ष 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 6.4 प्रतिशत रहा. वित्त मंत्रालय के संशोधित अनुमान में भी राजकोषीय घाटा इतना ही रहने का लक्ष्य रखा गया था. लेखा महानियंत्रक (सीजीए) ने केंद्र सरकार के 2022-23 के राजस्व-व्यय का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि मूल्य के हिसाब से राजकोषीय घाटा 17,33,131 करोड़ रुपये (अस्थायी) रहा है. सरकार अपने राजकोषीय घाटे को पाटने के लिए बाजार से कर्ज लेती है.
सीजीए ने कहा कि राजस्व घाटा जीडीपी का 3.9 प्रतिशत रहा है. वहीं प्रभावी राजस्व घाटा जीडीपी का 2.8 प्रतिशत रहा है.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सीआईआई के कार्यक्रम में इसी मुद्दे पर बात रखी थी. आरबीआई के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की विकास दर 7 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है. साथ ही यह भी संभावना जताई गई है कि यह दर और ज्यादा हो सकती है.
दास ने कहा था कि इस बात में कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि जीडीपी की 7 प्रतिशत से कुछ ऊपर हो. लेकिन अभी के लिए इसे 7 प्रतिशत ही समझा जाए. शक्तिकांत दास के मुताबिक साल 2023-24 के दौरान आर्थिक विकास दर 6.5% रहने की उम्मीद है.