Gen-Z दुल्हन का विदाई पर घनघोर ड्रामा, मम्मी के आगे फूट-फूटकर रोई, बातें ऐसी कि दुल्हा चला गया सदमे में!
पहले जब लड़कियों की शादी होती थी, तो वे काफी शर्माती और सकुचाती थीं. उन्हें एक-एक रस्म में या तो सिर झुकाए हुए या फिर संयम से बैठे हुए देखा जाता था. जैसे-जैसे वक्त बदला, लड़कियां और ज्यादा बिंदास होती चली गईं. अब तो वे अपनी ही शादीमें झूम-झूमकर नाचती हैं और अपनी मर्ज़ी से एक-एक चीज़ सेट कराती हैं. एक ऐसी ही दुल्हन का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.
नाच-गाना और रस्मों-रिवाज के वीडियोज से हटकर ये एक दुल्हन की विदाई का वीडियो है. दु्ल्हन की विदाई हो रही है और वो अपनी मां से कुछ ऐसी बातें कह रही है, जिसे सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी. हालांकि इस परिस्थिति में भी उसका दूल्हा कुछ इस तरह बैठा है, मानो सदमे में आ गया हो. आप भी ये मज़ेदार वीडियो ज़रूर देखिए.
मम्मी, ‘बदो-बदी, बदो-बदी’
इस वीडियो में एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ विदाई के लिए कार में बैठी हुई है. जेन-ज़ी दुल्हन की विदाई काफी मज़ेदार है. वो ससुराल नहीं जाने के लिए रोते हुए अपनी मां को काफी फनी वजहें दे रही है. दुल्हन सबसे पहले कहती है कि अब उससे बर्तन और कपड़े धुलवाए जाएंगे और वो छोटे-छोटे कपड़े भी नहीं पहन पाएगी. मां उसे समझाती है कि ये रीत है और निभानी पड़ेगी ही. इतना ही नहीं वीडियो के अंत में दुल्हन बदो-बदी और कच्चा बादाम गाते-गाते खुद ही हंस पड़ती है.