Ghajini Villain Actor Pradeep Rawat Son Gets Limelight At Aamir Khan Daughter Reception  – आयरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में फैमिली संग पहुंचे गजनी फिल्म के एक्टर प्रदीप, बेटे को देख लोग बोले

[ad_1]

आयरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में फैमिली संग पहुंचे गजनी फिल्म के एक्टर प्रदीप, बेटे को देख लोग बोले- विलेन का बेटा तो हीरो है

गजनी एक्टर प्रदीप रावत के बेटे पर फिदा हुए फैंस

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों की महफिल का हिस्सा बनते हुए नजर आए. वहीं इनमें उनके गजनी को स्टार प्रदीप राम सिंह रावत भी दिखे, जो अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि एक्टर नहीं बल्कि उनके बेटे विक्रम रावत चर्चा का विषय बनते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस उनके बेटे के फैन बनते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक्टर प्रदीप रावत अपने बेटे और पत्नी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान ब्लैक लुक पैंट-शर्ट के साथ वाइट ब्लेजर में दिख रहे हैं. जबकि उनकी वाइफ पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं बेटे विक्रम की बात करें तो वह वाइट शर्ट ब्लू जींस और ब्लैक जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. 

इस वीडियो के कमेंट में फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, विलेन का बेटा तो पूरा हीरो लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, विलेन के बच्चे तो स्मार्ट होते जा रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, बेटा तो प्यारा है. चौथे यूजर ने लिखा, सबसे ज्यादा नफरत करने वाले विलेन इस जनरेशन के. 

बता दें, प्रदीप रावत ने गजनी फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई थी, जो कि फैंस को काफी पसंद आई थी. इसके अलावा प्रदीप रावत हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में भी विलेन के रोल के लिए सुर्खियों में आ चुके हैं. वहीं पहली बार वह बीआर चोपड़ा की महाभारत में अश्वत्थामा का किरदार निभाते हुए नजर आए थे.



[ad_2]

Source link

x