Ghar Ke Mandir Ki Safai Kis Din Karna Chahie | Which Day Good For Home Temple Cleaning – घर के मंदिर की सफाई इस दिन बिल्कुल भी ना करें, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में


घर के मंदिर की सफाई इस दिन बिल्कुल भी ना करें, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में

Temple vastu tips : आइए जानते हैं मंदिर के साफ सफाई (Home temple cleaning) के क्या नियम हैं.

Temple Cleaning Vastu Tips: सनातन धर्म मानने वालों के घर में पूजा पाठ के लिए मंदिर (Home temple) जरूर होता है. शास्त्रों में घर में मंदिर रखने के कई नियम बताए गए हैं. इन नियमों के पालन से न सिर्फ भगवान की कृपा प्राप्त होती है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास भी होता है. घर के मंदिर की समय समय पर साफ सफाई भी जरूरी होती है. आइए जानते हैं मंदिर के साफ सफाई (Home temple cleaning) के क्या नियम हैं और किस दिन (day for home temple cleaning) करनी चाहिए सफाई.

यह भी पढ़ें

पहली बार रख रही हैं हरतालिका तीज का व्रत तो जान लें ये नियम, इस दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए यह 5 काम

Latest and Breaking News on NDTV

शनिवार को सफाई (Temple Cleaning On Saturday)

घर के मंदिर की सफाई के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा होता है. इस दिन मंदिर की सफाई करने से घर की नकारात्मक एनर्जी समाप्त हो जाती है. धन की तंगी और बाकि कष्ट भी दूर हो जाते हैं. मंदिर में जलाए जाने वाले दीपक की नियमित सफाई करनी चाहिए. मंदिर की साफ सफाई के बाद गंगाजल छिड़क देना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

रात में और इस दिन न करें सफाई (Dont do cleaning at night)

कभी भी रात में घर के मंदिर की सफाई नहीं करनी चाहिए. मान्यता है कि संध्या आरती के बाद भगवान के शयन का समय होता है. उस समय सफाई से भगवान के शयन में बाधा आ सकती है. इसके साथ ही एकादशी और गुरुवार को भी मंदिर की सफाई नहीं करनी चाहिए. एकादशी और गुरुवार को मंदिर की सफाई से घर में दरिद्रता और दुर्भाग्य आ सकता है. रात के समय सफाई से धन की देवी लक्ष्मी रूठ सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

x