गाजियाबाद में इन 13 जगहों को कोरोना हॉटस्पॉट होने के चलते किया गया सील, देखें पूरी लिस्ट…

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 13 जगहों को कोरोना हॉटस्पॉट के चलते प्रशासन द्वारा सील करने का फैसला किया गया है. जिला अधिकारी गाजियाबाद के कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है. जिन जगहों को सील किया गया है उसमें 13 हॉटस्पॉट या एपिसेंटर हैं. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 22 और लखनऊ में 12 जगहों को भी सील किया गया है. गाजियाबाद के जिन इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट के चलते सील किया गया है. उनकी जानकारी इस सूची में देखी जा सकती है:

IMG 20200409 071934 गाजियाबाद में इन 13 जगहों को कोरोना हॉटस्पॉट होने के चलते किया गया सील, देखें पूरी लिस्ट...

बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित वाले 15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है. इस दौरान  किसी भी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और कर्फ्यू जैसा माहौल रहेगा. हॉटस्पॉट उन इलाकों को कहते हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं.

योगी सरकार ने ऐसे ही हॉटस्पॉट में पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. यूपी के इन जिलों में यह सीलिंग 15 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगी.  इसके साथ-साथ सरकार ने इन 15 जिलों में बिना मास्क के घर से निकलने पर भी रोक लगा दी है

x