Ghaziabad School Closed News: गाजियाबाद में कबतक बंद रहेंगे स्कूल? जानिए सारा अपडेट, रातों रात लिया गया फैसला


Ghaziabad School Closed News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी जिला प्रशासन ने सोमवार रात को सभी विद्यालयों को 12वीं कक्षा तक की फिजिकल क्लास बंद करने का निर्देश दिया और कहा कि खराब एयर क्वालिटी के चलते स्कूल बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. यह आदेश 23 नवंबर तक के लिए हैं. इसके बाद आगे की परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि एनसीआर से पहले दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया था. दिल्ली-एनसीआर में लगातार कई दिनों से एयर क्वालिटी 450 के पार दर्ज की जा रही है.

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की घोषणा की. यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “खतरनाक रूप से उच्च” स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. शाम चार बजे दिल्ली में एक्यूआई 494 था.

डीयू ने एक अधिसूचना में बताया कि प्रत्यक्ष कक्षाएं 25 नवंबर से नियमित रूप से शुरू होंगी. वहीं जेएनयू ने एक बयान में कहा कि 22 नवंबर तक विश्वविद्यालय की सभी कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी. बयान के मुताबिक, परीक्षा और साक्षात्कार का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा.

FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 08:01 IST



Source link

x