Girl Dance To Bollywood Hit Jodi Shahrukh Kajol And Rani Song Koi Mil Gaya At Mumbai Railway Platform
रील के इस जमाने में आज लोग चंद लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार हैरान कर देते हैं, तो कई बार हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हिट होने की रेस में कभी कोई मेट्रो में ठुमके लगाता नजर आता है, तो कभी कोई बीच सड़क पर हाहाकारी डांस से लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही डांस वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, जिसमें एक लड़की मुंबई रेलवे स्टेशन पर उछलते- कूदते हुए अजीबोगरीब डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Will this #Nautanki ever end in #IndianRailways premises..
It seems some “Spirit” has possessed all of them… pic.twitter.com/Lkakv70NQm
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) December 2, 2023
रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस करती लड़की (Girl dancing on station)
वायरल वीडियो में एक लड़की रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्रियों के बीच से निकलते हुए अतरंगी डांस करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक लड़की 1998 में आई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) के गाने ‘कोई मिल गया’ पर गिरते-पड़ते डांस कर रही है, जिसे देखकर आस-पास मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह गए. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग जहां लड़की की हरकतों को देखकर हंसते हुए नजर आए, तो वहीं कुछ लोग गुस्से में मुंह बनाते भी नजर आए.
SRK के गाने पर लड़की का जबरदस्त डांस (viral funny dance video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @mumbaimatterz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों की हंसी रोके नहीं रूक रही है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘क्या ये नौटंकी कभी भारतीय रेलवे परिसर में ख़त्म होगी.’ महज 21 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि पांच सौ से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं.