Girl Jugaad Of Scrolling On The Phone Without Using Hands Baffled Internet Says This Is A Skill Video Is Viral – हाथों का इस्तेमाल किए बिना फोन स्क्रॉल कर रही थी छोटी बच्ची, जुगाड़ देख लोग बोले
आपने इस वाक्यांश के बारे में तो सुना ही होगा “आधुनिक समस्याओं के लिए आधुनिक समाधान की आवश्यकता होती है” और सच तो यह है कि आजकल के बच्चे इस बात को बड़ों से बेहतर जानते हैं. आजकल बच्चे तकनीक से लैस हैं और यह कहना सुरक्षित है कि वे बड़ों की तुलना में चीजों को उनसे ज्यादा बेहतर जानते हैं. आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक इस बारे में क्यों बात कर रहे हैं? वो इसलिए क्योंकि एक छोटी लड़की का अपने हाथों का इस्तेमाल किए बिना फोन स्क्रॉल करने के जुगाड़ (Jugaad) का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. और यूजर्स अब इसपर अपना रिएक्शन दे रहा है.
यह भी पढ़ें
- हाथी का बच्चा मर गया, तो 2 किमी तक उठाकर ले गई मां, लगातार करती रही जिंदा करने की कोशिश, Video रुला देगा
- विक्की कौशल ने Obsessed गाने पर किया ऐसा डांस, करने लगा ट्रेंड, लोगों ने लिए खूब मज़े, कर दी मीम्स की बरसात
- वही होंठ, वहीं बोलती आंखें, वही हाव-भाव…मधुबाला की हमशक्ल है ये लड़की, देख हैरान रह गए लोग, बोले- ब्यूटी क्वीन का दूसरा जन्म
वायरल हो रहे वीडियो को आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट ह्यूमन रेस नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया था. इस क्लिप में एक छोटी लड़की को अपने बिस्तर पर लेटे हुए और फोन को स्क्रॉल करते हुए दिखाया गया है. लेकिन, उसके हाथ उसकी तरफ थे और उसने तकिए का इस्तेमाल करके फोन को अपने पैरों पर टिका रखा था. आप सोच रहे होंगे कि फिर वो फोन को कैसे स्क्रॉल कर रही थी? दरअसल, इसके लिए उसने एक पार्टी हॉर्न का इस्तेमाल किया. हां, आपने सही पढ़ा है.
देखें Video:
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) June 15, 2023
लड़की के इस जुगाड़ ने यूजर्स को हैरान कर दिया. क्लिप को 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने लिखा, “वाह, उसने इसे इस्तेमाल के लिए बेहतर बना दिया.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “जब आप अपने दिमाग का 2% से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.”
‘Adipurush’ Review: आज रामानंद सागर होते तो खुश ना होते!