Girl Murdered In Girls Hostel In Mumbai, Accused Also Committed Suicide


मुंबई के गर्ल्स हॉस्टल में युवती की हत्या, आरोपी ने भी की खुदकुशी

मुंबई:

मुंबई के गर्ल्स हॉस्टल (Girls hostel) में मंगलवार को एक युवती की हत्या से सनसनी फैल गई. आरोप के घेरे में हॉस्टल का ही एक सुरक्षा गार्ड है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने वारदात के बाद रेल के नीचे आकर खुद की जान दे दी. शक है कि हत्या के पहले उसने युवती से बलात्कार की कोशिश की थी. गर्ल्स हॉस्टल में युवती की हत्या ने लड़कियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें

आरोपी ओम प्रकाश कनौजिया पर हॉस्टल में लड़कियों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी थी. लेकिन अब उसी पर ये आरोप है कि उसने एक लड़की की जान ले ली है.पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश कई सालों से हॉस्टल में अलग – अलग काम करता आ रहा था. मृतक लड़की के पिता का कहना है कि आरोपी ओमप्रकाश ने पहले भी उनकी बेटी को परेशान किया था तब उसने हॉस्टल के मैट्रन को बताया था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नही की.

गौरतलब है कि मुंबई सुरक्षित शहर माना जाता है वहां के हॉस्टल में इस तरह की वारदात शहर की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. घटना को लेकर विधानसभा में विरोधी दल नेता अजीत पवार ने मरीन लाइन्स पुलिस थाने जाकर जांच में तेज़ी और मामले में जिम्मेदार सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.  देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कल जो घटना हुई, बहुत ही दुखद है पीड़ित लड़की महिला छात्रावास में रहती थी. उसका शव कमरे में मिला है. उसके साथ शारीरिक शोषण होने का संदेह है. जिस शख्स ने इसे अंजाम दिया उसने आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढ़ें-



Source link

x