Girls have occupied the topper chair for the last five years This time they have the upper hand – News18 हिंदी
सच्चिदानंद/पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट 01:30 बजे जारी किया जाएगा. थोड़ी ही देर के बाद परीक्षार्थियों को उसका परिणाम भी पता चल जाएगा. लेकिन परिणाम घोषित होने से पहले आपको बता दें कि इंटरमीडिएट टॉपर के सिंहासन पर अभी तक लड़कियों का ही कब्जा रहा है. 2018 से लेकर 2023 तक पिछले पांच साल के आंकड़ों की तुलना करने पर यह निष्कर्ष निकला कि साल 2022 को छोड़कर बाकी सभी सीजन में लड़कियां ही टॉपर रही हैं. अब 2024 में लड़कियां यह रिकॉर्ड बरकरार रखती हैं या फिर लड़के बाजी मारते हैं. यह थोड़ी देर में ही पता चल जाएगा.
साल 2018
NEET 2018 की टॉपर कल्पना कुमारी ने 500 में से 434 अंकों के साथ कक्षा 12 की परीक्षा में भी टॉप किया था. आर्ट्स में कुसुम कुमारी 424 अंकों के साथ टॉपर थी, जबकि कॉमर्स में नीतीश सिन्हा 434 अंकों के साथ टॉपर थे.
साल 2019
इस साल नालंदा की रहने वाली रोहणी प्रकाश और अरवल के रहने वाले पवन कुमार ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था. दोनों के 473 अंक प्राप्त हुए. आर्ट्स में रोहिणी रानी ने टॉप किया, जिसे 463 अंक प्राप्त हुए थे. कॉमर्स में बरबीघा के सत्यम कुमार 94.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बने थे.
साल 2020
12वीं के तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी थी. साइंस की छात्रा नेहा कुमारी और कॉमर्स की कौसर फातिमा ने 476 अंक हासिल कर टॉपर का रैंक प्राप्त की थी. हालांकि, कॉमर्स में सुधांशु ने भी 476 अंक हासिल किए थे. इस तरह कॉमर्स में दो टॉपर्स थे. वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम की साक्षी कुमारी ने 474 अंक हासिल कर टॉप किया था.
साल 2021
साइंस टॉपर सोनाली कुमारी बनी थी, जिन्होंने 94.2% अंक हासिल किए थे. सोनाली ने 500 में से 471 अंक प्राप्त किए थे. कॉमर्स टॉपर सुनंदा कुमारी बनी थी. उन्होंने 94.2% अंक प्राप्त किए थे. 500 अंकों में से 471 अंक हासिल किए थे. आर्ट्स टॉपर मधु भारती और कैलाश कुमार (जमुई) ने 92.6% अंकों के साथ स्ट्रीम में टॉप किया था. इन दोनों ने 500 में से 463 अंक हासिल किए थे.
साल 2022
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम से संगम राज ने 96.40 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में अंकित कुमार गुप्ता ने 94.60 प्रतिशत लाकर और साइंस स्ट्रीम में सौरव कुमार और अर्जुन कुमार ने 94.40 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉप किया था.
साल 2023
साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन को 94.8 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप किया था. वहीं, आर्ट्स में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु की मोहद्दिसे ने 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी थी. कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सौम्या शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे वो कॉमर्स की टॉपर बनी थी.
साल 2024
इंटरमीडिएट 2024 में एक बार फिर से लड़कियां बाजी मार सकती हैं. बिहार बोर्ड 12वीं टॉप 10 लिस्ट में सर्वाधिक छात्राओं के नाम रहने की संभावना है. कुछ ही घंटों में बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
.
Tags: Bihar Board 12th results, Bihar board result, Bihar News, Education news, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 12:58 IST