GK Quiz : सांड कौन सा रंग नहीं देख सकता? पढ़ें दिलचस्प सामान्य ज्ञान


Trending GK Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स और समान्य ज्ञान के सवाल अक्सर ही पूछे जाते हैं. इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए न्यूज18 हिंदी लेकर आया है करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान क्विज. इसमें हाल फिलहाल में शुरू हुई योजनाओं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के साथ सामान्य ज्ञान के भी कई दिलचस्प प्रश्न और उनके उत्तर शामिल हैं.

1. हाल ही में ‘स्कूल ऑन व्हील्स’ पहल किस राज्य में शुरू की गयी?

(A) असम
(B) मणिपुर
(C) गुजरात
(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर- (B) मणिपुर

2. भारत ने हाल ही में किस देश से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लिया है?

(A) मालदीव
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) कतर

उत्तर-(A) मालदीव

3. भातर में अंगूर की खेती के लिए कौन सी जगह प्रसिद्ध है?

(A) मुंबई
(B) नासिक
(C) असम
(D) उदयपुर

उत्तर-(B) नासिक

4.सांड़ कौन सा रंग नहीं देख सकता?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) काला
उत्तर-(A) लाल

5. किस बॉलीवुड अभिनेत्री को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
(A) कैटरीना कैफ
(B) करीना कपूर खान
(C) प्रियंका चोपड़ा
(D) अनुष्का शर्मा

उत्तर-(B) करीना कपूर खान

6. हाल ही में किस देश ने भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समयसीमा बढ़ा दी है?
(A) वियतनाम
(B) मलेशिया
(C) श्रीलंका
(D) फ्रांस

उत्तर-(C) श्रीलंका

7. भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) पणजी
(D) उदयपुर

उत्तर-(A) जोधपुर

8. भारत के 14th प्रधानमंत्री का नाम बताइए

(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) कोई नहीं

उत्तर-(B) नरेंद्र मोदी

9. भारत में पहला फोन कब लॉन्च किया गया था?

(A) 1995
(B) 1952
(C) 1970
(D) 1920

उत्तर-(A) 1995

रिक्टर पैमाने पर किसको मापा जाता है?

(A) भूकंप की तीव्रता
(B) ज्वालामुखी की तीव्रता
(C) बारिश की तीव्रता
(D) मृदा की जांच

उत्तर-(A) भूकंप की तीव्रता

ये भी पढ़ें
GK Quiz : भारत के पहले लोकसभा चुनाव में थीं कितनी लोक सभा सीटें? पढ़ें सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के सवाल-जवाब

Tags: Competitive exams, Education news, Quiz



Source link

x