Globalisation Education Expansion and Scholarships Make France a Top Choice for Indian Students
यूरोप छात्रों के लिए इंटरनेशनल लेवल पर टॉप प्रायोरिटी बनता जा रहा है. 2023 में यूरोप में 6 मिलियन से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जो 2015 में 4.8 मिलियन थे. यह बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि दुनिया भर से ज्यादा शिक्षा के मौके फ्रांस में मिल रहा हैं और स्कॉलरशिप के अवसर भी बढ़े हैं. यूरोप के देशों में, फ्रांस अब एक बहुत ही पॉपुलर डेस्टिनेशन बन गया है, खासकर भारतीय छात्रों के लिए.
2023-24 के ऐकडेमिक ईयर में, 7,344 भारतीय छात्रों ने फ्रांस के कॉलेजों में एडमिशन लिया और यह संख्या 2030 तक 200% बढ़ने की उम्मीद है. यह बढ़ती संख्या भारत और फ्रांस सरकार की साझेदारी के कारण है, जिनका लक्ष्य 2030 तक 30,000 भारतीय छात्रों को फ्रांस में दाखिला दिलाना है. फ्रांस में HEC पेरिस, सोरबोन विश्वविद्यालय और École Polytechnique जैसी बड़ी और पॉपुलर यूनिवर्सिटी हैं, जो बिजनेस, आर्ट्स, टेक्नोलॉजी और साइंस में बेहतरीन कोर्सेज ऑफर करती हैं. यहां इंग्लिश में भी कोर्स होते हैं, जिससे दुनिया भर के छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं.
अकादमिक स्टैंडर्ड के अलावा, फ्रांस पढ़ाई के लिए काफी सस्ता भी है. यहां के पब्लिक यूनिवर्सिटी का ट्यूशन फीस बहुत कम होता है, और यहां स्कॉलरशिप जैसे Charpak और Eiffel Excellence स्कॉलरशिप्स भी मिलती हैं, जो विदेशी छात्रों की मदद करती हैं. रहने की कीमत भी शहर के हिसाब से बदलती है. पेरिस में रहने का खर्च औसतन 1,723 यूरो प्रति माह है, जबकि लियोन में यह 1,130 यूरो के आसपास है. दूसरे शहरों में रहने का खर्च लगभग 1,105 यूरो के आसपास आता है.
आवास का खर्च भी अलग-अलग होता है. अगर आप कैंपस में रहना चाहते हैं, तो कमरे की कीमत 200 यूरो से लेकर 400 यूरो तक होती है. साझा कमरे की कीमत 500 यूरो से 1,028 यूरो के बीच होती है, जबकि बाहर का निजी रूम 700 यूरो से 1,800 यूरो तक होता है, जो जगह के हिसाब से बदलता है.
फ्रांस में एक और बेहतरीन फायदा है, वह है उनका दो साल का पोस्ट-स्टडी वीजा. यह वीजा गैर-ईयू छात्रों को स्नातक होने के बाद वहां काम करने का मौका देता है. खासतौर पर बिजनेस, टेक्नोलॉजी और फैशन जैसे फील्ड्स में यह एक अच्छा मौका है.
इसलिए, अगर आप विदेश में पढ़ाई करने का सोच रहे हैं, तो फ्रांस एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. यहां सिर्फ अच्छा शिक्षा नहीं, बल्कि करियर के लिए भी कई मौके मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SP, SSP, DIG, IG इनमें सबसे पावरफुल कौन? जानिए पुलिस विभाग के सीनियर पदों के बारे में
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI