Godda News: गोड्डा में शिल्प उत्सव मेला शुरू, कई राज्यों के व्यापारियों ने लगाए स्टॉल, जानें क्या खास
गोड्डा: झारखंड में गोड्डा के मेला मैदान में 20 दिन तक लगने वाले शिल्प उत्सव आज से शुरू हो गया. देर शाम मेले का उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने किया. शादी और त्योहारों के सीजन खत्म होने के बाद खरमास में इस मेले को नए साल के उपलक्ष्य में लगाया गया है. मेले में ठंड को देखते हुए महिला-पुरुषों के लिए सस्ते गर्म कपड़े रहते हैं. वहीं लेटेस्ट डिजाइन में कश्मीरी चादर भी इस बार बिकने आई है.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि नए साल के उपलक्ष्य पर गोड्डा में कोई भी मेले का आयोजन कहीं भी नहीं होता था. लेकिन, पहली बार गोड्डा के लोग दिनभर पिकनिक मनाने के बाद शाम को मेले का आनंद भी ले सकते हैं. वहीं मेला लगवाने वाले सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि देश के अलग-अलग कोने से दुकानदार अनोखी चीजें बेचने को आए हुए हैं. तकरीबन 80 स्टाल इस मेला में लगे हैं.
आगे बताया कि हर एक स्टॉल में आपको अनोखी और जरूरत की चीजें देखने को मिलेंगी. इनका रेट आम बाजारों में आपको नहीं मिलेगा और ना ही आपको ऑनलाइन मिल पाएगा. इस मेले में आपको सस्ती कीमत पर ये आइटम मिलेंगे. मेले में कश्मीरी चादर, दिल्ली का स्वेटर, लखनऊ की टोपी, नैनीताल की कुर्ती के साथ राजस्थानी अचार, मुंबई की मशहूर पाव भाजी के साथ कई विशेष चीजों का स्टॉल लगा है.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 22:33 IST