Godrej Family Split 127 Year Old Conglomerate Into Two Groups – गोदरेज परिवार में बंटवारा, आदि-नादिर को सूचीबद्ध और चचेरे भाई-बहन को मिली गैर सूचीबद्ध कंपनियां


गोदरेज परिवार में बंटवारा, आदि-नादिर को सूचीबद्ध और चचेरे भाई-बहन को मिली गैर सूचीबद्ध कंपनियां

Godrej Family ने बयान में कहा गया कि बंटवारे के बाद भी दोनों समूह गोदरेज ब्रांड का उपयोग जारी रखेंगे .

नई दिल्ली:

साबुन और घरेलू उपकरणों से लेकर रियल एस्टेट तक फैले 127 साल पुराने गोदरेज समूह (Godrej Group) के संस्थापक परिवार ने समूह को विभाजित करने के लिए एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर को गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) का अधिकार मिला है, जिसकी पांच सूचीबद्ध कंपनियां हैं.

यह भी पढ़ें

वहीं, आदि गोदरेज के चचेरे भाई-बहन जमशेद और स्मिता को गैर-सूचीबद्ध कंपनी गोदरेज एंड बॉयस और उससे संबंधित कंपनियों के साथ-साथ मुंबई में महत्वपूर्ण संपत्ति सहित बड़ा भूखंड मिल रहा है.

गोदरेज समूह (Godrej Enterprises Group) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक समूह को संस्थापक परिवार की दो शाखाओं के बीच विभाजित किया गया है. इसमें एक तरफ आदि गोदरेज (82) और उनके भाई नादिर (73) तथा दूसरी तरफ उनके चचेरे भाई-बहन जमशेद गोदरेज (75) और स्मिता गोदरेज कृष्णा (74) हैं.

गोदरेज परिवार ने बयान में बंटवारे को गोदरेज कंपनियों में शेयरधारिता का ‘‘स्वामित्व पुनगर्ठन” बताया है. बयान में कहा गया कि दोनों समूह गोदरेज ब्रांड का उपयोग जारी रखेंगे और अपनी साझा विरासत को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

 



Source link

x