Gold Become Cheaper Gold Silver Price 4 January 2024 Check Gold Price Today In Delhi Mumbai And Other Cities Sona Chandi Ke Bhav Sona Chandi Daam


Gold Silver Price Today: आज सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, जानें कितने घट गए दाम

Gold-Silver Price Update: 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बीते कई दिनों से सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही थी. वहीं, देश भर में आज सोना-चांदी सस्ता हो गया है. ऐसे में आपके पास सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका है. लेकिन सोने-चांदी की खरीद से पहले आज के लेटेस्ट रेट (Today Gold Silver Price) के बारे में पता कर लें. अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी (Gold Buying) करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस रेट (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें

यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज आपके लिए सोना-चांदी खरीदना कितना फायदेमंद रहेगा.

सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ सस्ता

आज यानी 4 जनवरी को देश में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 200 रुपये यानी 0.32% घटकर 62,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 57,530 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. बीते दिन 24 कैरेट सोना 0.93% की गिरावट के साथ 63,010 और  22 कैरेट सोना  57,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था.

चांदी की कीमत  में 1000 रुपये प्रतिकिलो की गिरावट

वहीं, आज चांदी (Silver Price) भी सस्ती हो गई. आज चांदी की कीमत 1.38% यानी 1000 रुपये प्रतिकिलो घटकर 71,700 रुपये प्रतिकिलो हो गई है जो कि बीते दिन 72,700 रुपये प्रतिकिलो थी.

देश के सभी महानगरों में सोने का रेट (Gold Rates)

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 63,970 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 52,285 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने का सिक्का और बार  बनाने में किया जाता है. इसमें कोई अन्य मेटल नहीं मिलाया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है.



Source link

x