Gold Price Today: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, 88 हजार के पार हुआ भाव, आगे कैसी रहेगी चाल
[ad_1]
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Gold Price Hike: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवराको सोने की कीमतें 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं.

Gold-Silver Rate 10 February 2025: सोने-चांदी का भाव
हाइलाइट्स
- सोने की कीमत में लगातार तेजी आ रही है.
- 10 फरवरी को यह फिर से ऑल टाईम हाई पर पहुंच गया
- ट्रंप के टैरिफ वॉर से सोने की डिमांड में मजबूती आई है.
Gold Price Hike: सोने की कीमतों में सोमवार (10 फरवरी) को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. यह 88,500 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई. अगर आप सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी कीमतों में आए बदलाव और लेटेस्ट रेट पर जरूर नजर डालें.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार सोने की कीमतें 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मताबिक, यह बढ़ोतरी ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती और कमजोर रुपये के कारण हुई है. ज्वैलर्स और खुदरा विक्रेताओं द्वारा भारी खरीदारी ने भी कीमतों को बढ़ावा दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में सभी स्टील और एल्युमिनियम आयात पर 25 फीसदी नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद ग्लोबल मार्केट्स में सोने की कीमतें 2,900 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गईं.
चांदी की भी बढ़ी चमक
99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले सप्ताह 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. स्थानीय बाजारों में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 2,430 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई. चांदी की कीमतें 1,000 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं.
एमसीएक्स पर भी बढ़ गया भाव
ट्रेडर्स ने कहा कि निवेशक ग्लोबल इनकोनॉमिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं और रिस्क वाले एयेट्स जैसे शेयरों को छोड़ रहे हैं. एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 940 रुपये बढ़कर 85,828 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गए.
ट्रेड वॉर की चिंताओं से सोने की डिमांड में तेजी
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी और करेंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने ने मजबूत बढ़त दर्ज की. एमसीएक्स में 85,800 रुपये से ऊपर और स्पॉट बाजारों में 2,900 डॉलर तक पहुंच गया क्योंकि ट्रंप के नए टैरिफ ने ट्रेड वॉर की चिंताओं को बढ़ा दिया. किस देशों को शामिल किया गया है या बाहर रखा गया है, इस पर कोई स्पष्टता नहीं होने के कारण ग्लोबल ट्रेड में अनिश्चितता ने अगम बुलियन बाइंग को प्रेरित किया है,”
मोबाइल पर ऐसे जानें गोल्ड का ताजा भाव
बता दें कि सरकारी छुट्टियों के अलावा आईबीजेए शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता. आप अपने मोबाइल पर सोने का रिटेल प्राइस जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, जिसके बाद आपको एसएमएस के जरिए ताजा रेट मिल जाएगा.
New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 18:16 IST
[ad_2]
Source link