Gold Price Today: सोने में तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक, चांदी की बढ़ी चमक, खरीदारी से पहले फटाफट चेक करें भाव



yellow gold 4 2024 11 6f9af2ac881880809ab7194fc89e2232 Gold Price Today: सोने में तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक, चांदी की बढ़ी चमक, खरीदारी से पहले फटाफट चेक करें भाव

हाइलाइट्स

सोने में ₹570 की तेजीचांदी 1,850 रुपये मजबूतमिस्ड कॉल से जानें रेट

Gold Price Silver Rate Latest Updates Today 23 December, 2024: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बाद स्टॉकिस्टों और निवेशकों की लिवाली से आज सोने की कीमत में 570 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 1,850 रुपये की उछाल दर्ज हुई.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 570 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 78,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 570 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई जबकि बीते कारोबारी सत्र में यह 77,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह गुरुवार को चांदी भी 1,850 रुपये बढ़कर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी 88,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें- क्या हमारे पास जगह नहीं, हम अपना सोना बैंक विदेश में क्‍यों रखते हैं, क्‍या आरबीआई देता है इसका किराया

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Gold Price Today, Silver price, Silver Price Today



Source link

x