Gold silver price today in varanasi 9 may 2024 gold rate dip 100 rupee and silver rate hike constant know price – News18 हिंदी
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वेडिंग सीजन के बाद अब अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार में रौनक है. इस रौनक के बीच सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के वाराणसी में 9 मई (गुरुवार) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपये की कमी आई. जिसके बाद सोने का भाव 66400 रुपये हो गया. बुधवार को इसकी कीमत 66500 रुपये थी.
वहीं बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो गुरुवार को बाजार में उसका भाव 54330 रुपये रहा. इससे इतर 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 110 रूपये टूटकर 71710 रुपये हो गया. वहीं पिछले साल 9 मई 2023 को 24 कैरेट सोने का भाव 62860 रुपये था. इस लिहाज से एक साल में सोने की कीमत में करीब 8850 रुपये का उछाल आया है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
आगे बढ़ सकती है कीमत
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की बढ़ती कीमतों का असर लोकल बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. जिसके कारण सोने के भाव लगातार ऊपर जा रहे हैं. हालांकि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को इसकी कीमतो में मामूली कमी आई है. लेकिन बाजार के ट्रेंड को देखकर लगता है कि आगे इसकी कीमतों में और तेजी आ सकती है.
अब ठहरा चांदी का भाव
सोने से इतर बात यदि चांदी के कीमत की करें तो 9 मई को सर्राफा बाजार खुलने के साथ इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में चांदी की कीमत 85000 रुपये प्रति किलो रही. इससे पहले 8 मई को इसका यही भाव था.
कैसे जांची जाती है सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है और इसमें 99.9 प्रतिशत सोना होता है, लेकिन यह काफी नरम होता है. यही वजह है कि गहने बनाने के लिए अन्य मेटल को मिलाया जाता है.लिहाजा गहनों के लिए 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता हैं. हॉलमार्क से सोने की शुद्धता को जांच सकते हैं. हॉलमार्क सोने के गहनों पर लगाया जाने वाला एक सरकारी चिह्न है, जो भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) जारी करता है. बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए.
.
Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 09:08 IST