Gold Silver Rate: गोल्ड ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, ऑलटाइम हाई, पटना में दुकानें सुनसान


Last Updated:

Patna Gold Silver Price: बाजार एक्सपर्ट का मानना है कि यदि यही रुख जारी रहा, तो फरवरी के मध्य तक सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है. ऐसे में दुकानें सुनसान पड़ी हुई है. 

X

गोल्ड

गोल्ड ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, 86 हजार के पार हुआ सोना 

हाइलाइट्स

  • पटना में सोना 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.
  • फरवरी तक सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर सकता है.
  • चांदी की कीमत 94,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर.

पटना. साल 2025 में पटना के सर्राफा बाजार में उथल-पुथल मची हुई है. सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. व्यापारियों से लेकर आम ग्राहकों तक हर कोई बढ़ती कीमतों से चिंतित है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, सोना 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुका है. यह अब तक की सबसे ऊंची कीमत है.

बाजार एक्सपर्ट का मानना है कि यदि यही रुख जारी रहा, तो फरवरी के मध्य तक सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है. ऐसे में दुकानें सुनसान पड़ी हुई है. ग्राहक कीमतों पर टक टकी लगाए कीमतें कम होने का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि 03 जनवरी को सोने की कीमत 78500 रुपए प्रति 10 ग्राम थी वहीं आज यानी 05 फरवरी को इसकी कीमत 83500 रुपए प्रति 10 ग्राम है. यानी एक महीने में लगभग 5000 रूपये की बढ़ोतरी हुई है.

गोल्ड ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड 
पटना के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 82,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 83,500 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 86,005 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. 22 कैरेट सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

आज यह 77,200 रुपये से बढ़कर 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. इसी तरह, 18 कैरेट सोना भी महंगा होकर 65,000 रुपये से बढ़कर 66,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसमें जीएसटी नहीं जोड़ा गया है.

चांदी की अकड़ जारी 
चांदी की कीमतों में भले ही कोई बढ़ोतरी नहीं हुई हो लेकिन गिरावट भी नहीं हुई है. यह आज भी अपने उच्चतम स्तर पर विराजमान है. पटना के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत आज 94,000 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई है. वहीं, पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 88,000 रुपए प्रति किलो पर ठहरा हुआ है.

पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी हुआ महंगा
पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. आज 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 75,700 रुपये से बढ़कर 76,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 63,500 रुपये से बढ़कर 64,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

अभी और होगी बढ़ोतरी 
पटना सर्राफा बाजार के बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोना पिछले कई दिनों से रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. आज गोल्ड ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 86 हजार के आंकड़े को भी पार कर दिया है. बढ़े हुए रेट में निवेशकों की चांदी चांदी है जबकि ग्राहकों और दुकानदारों को दिक्कत हो रही है.

homebusiness

Gold Silver Rate: गोल्ड ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, ऑलटाइम हाई, जानें रेट



Source link

x