Good News: तीसरी रेल लाइन जोड़ने का काम पूरा, आज से दौड़ेगी जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी


जबलपुर. मध्य प्रदेश के बिरसिंहपुर स्टेशन में तीसरी रेल लाइन जोड़ने का काम पूरा हो गया है. एक दिन पहले ही काम पूरा हो जाने के कारण जबलपुर से अंबिकापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. दरअसल, जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (11265) का संचालन 11 अक्टूबर तक निरस्त किया गया था. लेकिन एक दिन पहले काम पूरा होने के चलते 11 अक्टूबर मतलब शुक्रवार से ही जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी पटरी पर दौड़ते हुए दिखाई देगी.

जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले कटनी-शहडोल रेलखंड पर रेल पथ अधोसंरचना कार्य के कारण तीन ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया था. इसको लेकर ट्रेनों को 11 अक्टूबर तक निरस्त किया गया था. लेकिन कार्य एक दिन पहले ही पूरा हो गया. जिसका लाभ सैकड़ों यात्रियों को मिलेगा. बता दें कि जबलपुर-अंबिकापुर के बीच एकमात्र सीधी ट्रेन के निरस्त होने के चलते 8 जिले के यात्री प्रभावित हो रहे थे. लिहाजा तीसरी रेल लाइन का काम एक दिन पहले ही पूरा कर होने से यात्रियों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये ट्रेनें इस दिन से चलेंगी
1. भोपाल से बिलासपुर की ओर जाने वाली 18235 एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से चलेगी.
2. जबलपुर से अंबिकापुर जाने वाली इंटरसिटी (11265) ट्रेन 11 अक्टूबर से चलेगी.
3. अंबिकापुर से जबलपुर की ओर जाने वाली इंटरसिटी (11266) ट्रेन 12 अक्टूबर से चलेगी.
4. रीवा से चिरमिरी की ओर जाने वाली एक्सप्रेस (11751) ट्रेन 11 अक्टूबर से चलेगी.
5. चिरमिरी से रीवा की ओर जाने वाली एक्सप्रेस (11752) ट्रेन 12 अक्टूबर से चलेगी.

FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 23:41 IST



Source link

x