Good news for students, now they will be able to do four year honors course from CCSU also. – News18 हिंदी
विशाल भटनागर/ मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से संबंधित जिलों में रह रहे जो भी युवा चार वर्षीय ऑनर्स कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. इसके लिए वह दिल्ली सहित अन्य राज्य विश्वविद्यालय जाने की सोच कर रहे हैं. ऐसे सभी स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है. अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में भी संचालित विभिन्न विभागों में स्टूडेंट चार वर्षीय ऑनर्स कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. इसको लेकर जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
पीएचडी करने वाले स्टूडेंट को मिलेगी राहत
सीसीएसयू में आईक्यूसी के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर डा. मृदुल कुमार गुप्ता ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में पहले से ही 3 वर्ष के ऑनर्स कोर्स विभिन्न पाठ्यक्रमों में संचालित किए जा रहे थे. लेकिन स्टूडेंट की काफी डिमांड थी कि चार वर्षीय ऑनर्स कोर्स भी शुरू किया जाए. स्टूडेंट की मांग को देखते हुए अब विश्वविद्यालय में बीए- बीएससी से संबंधित पाठ्यक्रम में चार वर्षीय ऑनर्स कोर्स की शुरुआत इस वर्ष से की जाएगी. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि जो भी स्टूडेंट चार वर्षीय ऑनर्स कोर्स करेंगे. अगर उनकी परसेंटेज अच्छी होगी, तो उन्हें सीधे पीएचडी में प्रवेश मिल जाएगा.
ऑनर्स कोर्स के लिए रहेंगी सीट निर्धारित
प्रो. गुप्ता के अनुसार सभी विभागों में 30-30 सीट ऑनर्स कोर्स के लिए निर्धारित की गई हैं. ऐसे में जैसे ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसकी परमिशन जारी कर दी जाएगी. स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/ / पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि फीस को इसी हिसाब से रखा गया है. जिससे कि प्रत्येक युवा आसानी से ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन ले सकें. उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो.
बता दें कि अभी ऑनर्स कोर्स करने के लिए युवा दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंधित विभिन्न महाविद्यालय की तरफ रुख करते थे. जिससे कि उन्हें दिल्ली में रहकर ही पढ़ाई करनी पड़ती थी. ऐसे में जो भी स्टूडेंट सीसीएसयू से पढ़ाई करेंगे. उनको हॉस्टल की सुविधा भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी. इसके लिए भी मामूली शुल्क रहता है. साथ ही विश्वविद्यालय में केंद्रीय राजा महेंद्र प्रताप पुस्तकालय भी बना हुआ है. जिसमें बैठकर भी स्टूडेंट्स विभिन्न पुस्तकों का स्टूडेंट अध्ययन कर सकते हैं.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 14:48 IST