Google I/O 2024: एंड्रॉयड 15 से लेकर AI अपडेट्स तक, गूगल के मेगा इवेंट में लॉन्च होंगे कई प्रोडक्ट्स


नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी जाइंट कही जाने वाली कंपनी गूगल का सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2024 आज यानी मंगलवार (14 मई) को शुरू हो गया है. यह माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में कंपनी के हेडक्वार्टर में आयोजित किया जा रहा है.

सबसे पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. पिचाई ने कहा कि गूगल एक दशक से अधिक समय से एआई (AI) में निवेश कर रहा है. पिचाई ने कहा कि कंपनी को आगे कई अवसर दिख रहे हैं. उन्होंने Google I/O 2024 के सेंट्रल थीम जेमिनी इरा के बारे में विस्तार से बताया और जेमिनी के उपयोग के बारे में बताया.

FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 23:15 IST



Source link

x