Gorakhpur News: गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, शिवपुराण का करेंगे विमोचन



3046205 HYP 0 FEATUREScreenshot 20230608 174947 Gallery 1 Gorakhpur News: गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, शिवपुराण का करेंगे विमोचन

रजत भट्ट/गोरखपुर. गीता के प्रकाशन को लेकर चर्चा में रहने वाला  गीताप्रेस अपने शताब्दी वर्ष समापन समारोह की तैयारियों में लगा हुआ है. 1923 में स्थापित गीताप्रेस की शताब्दी वर्ष समारोह का औपचारिक शुभारंभ तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 4 जून 2022 को किया था. तब राष्ट्रपति गीता प्रेस पहुचे थे और यहां के मंदिरो का दर्शन करने के बाद गीता प्रेस मे धार्मिक पुस्तको की छपाइ देख कर काफी प्रसन्न हुए थे.

गोरखपुर गीताप्रेस के मैनेजर लालमणि तीवारी ने बताया कि प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह मे पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है. जिसको लेकर पीएम के तरफ से स्वीकृति भी मील चुकी है. इसको लेकर तैयारी भी चल रही है. उम्मीद है जल्द ही पीएम के आने की तारीख भी पक्की ​हो जायेगी. शताब्दी वर्ष उद्घाटन समारोह में जब राष्ट्रपति राम नाथ कोंविद आये थे तो उस वक़्त गीताप्रेस ने एक राम चरित मानस और गीता तत्व विवेचनी का विमोचन कराया था.

शिवपुराण का विमोचन करेंगे पीएम मोदी
गीताप्रेस ने 3 मई को शताब्दी वर्ष समापन समारोह मे पीएम मोदी को आमंत्रित किया था. लेकिन उस दिन चुनाव के दौरान आचार संहिता चल रहा था तो तिथि को आगे बढाना पड़ा. पीएम मोदी गीताप्रेस मे शिवपुराण के पहले प्रति का विमोचन करेगे. ये 225 रंगीन लीला चित्रों के साथ आर्ट पेपर पर शिव महापुराण का प्रकाशन पहली बार हो रहा है. हालांकि पीएम के आने कि तारीख अभी पक्की नही हुई है. लेकिन जब पीएम गीता प्रेस पहुंचेंगे तो एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा और शिव महापुराण के प्रति का विमोचन कराया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : June 09, 2023, 10:11 IST



Source link

x