Government Job Alert CSB IIIT Allahabad HLL Life Care Apex Bank Indian overseas bank Recruitment 2024


Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और जरूरी योग्यता भी रखते हैं तो इन संस्थानों में निकली भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सेंट्रल सिल्क बोर्ड से लेकर एपेक्स बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक तक बहुत सी जगहों पर अलग-अलग पदों पर भर्ती चल रही है. सभी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट से लेकर अप्लाई करने का तरीका तक सब अलग है. इसका डिटेल आप संबंधित संस्थान की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. संक्षिप्त में जानकारी हम यहां दे रहे हैं.

आईआईआईटी इलाहाबाद भर्ती 2024

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद ने फैकल्टी के 147 पदों पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 सितंबर 2024 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 47 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के, 44 पद एसोसिएट प्रोफेसर के और 56 पद प्रोफेसर के भरे जाएंगे.

आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए apply.iiita.ac.in पर जाएं. आवेदन इस पते पर भी भेजने हैं – रजिस्ट्रार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद, देवघाट, झलवा, प्रयागराज – 211015. सेलेक्शन बिना परीक्षा के केवल इंटरव्यू से होगा. सैलरी पद के हिसाब से मिलेगी.

एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड रिक्रूटमेंट 2024

एचएलएल लाइफकेयर ने 1121 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सीनियर डायलिसिस टेक्निशियन, डायलिसिस टेक्निशियन और जूनियर डायलिसिस टेक्निशियन आदि के पद भरे जाएंगे. योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग है, इसका डिटेल वेबसाइट से देख सकते हैं. सेलेक्शन के लिए परीक्षा नहीं देनी है, केवल इंटरव्यू से चयन होगा.

आवेदन करने के लिए lifecarehll.com पर जाएं. आवेदन ईमेल के माध्यम से भी करना है और ईमेल भेजने का hrhincare@liecarehll.com. ऊपर बतायी गई वेबसाइट से डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं. सेलेक्ट होने पर सैलरी 24 हजार से 53 हजार तक पद के मुताबिक है.

सेंट्रल सिल्क बोर्ड भर्ती 2024

सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने साइंटिस्ट बी के 122 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन 25 अगस्त से हो रहे हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2024 है. जैसा कि आप देख सकते हैं, बहुत समय नहीं बचा है इसलिए फटाफट फॉर्म भर दें. आवेदन करने और इनका डिटेल जानने के लिए csb.gov.in पर जाएं.

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस या एग्रीकल्चर में मास्टर की डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 35 साल है. सेलेक्शन इंटरव्यू और डीवी राउंड से होगा. शुल्क 1000 रुपये है और सैलरी महीने के 56 हजार से 1.77 लाख रुपये तक है.

एपेक्स बैंक रिक्रूटमेंट 2024

एमपी एपेक्स बैंक में कुल 197 पदों पर भर्ती चल रही है. आवेदन करने के लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट apexbank.in पर जाना होगा. इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2024 है. सेलेक्शन के लिए कई लेवल की परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू और डीवी राउंड व मेडिकल राउंड तक सभी स्टेज क्लियर करनी होगी.

योग्यता पद के हिसाब से है. संबंधित फील्ड में बैचलर्स और मास्टर्स किए कैंडिडेट जिनकी उम्र 18 से 35 साल हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. सैलरी पद के हिसाब से है. हर महीने 1 लाख से 1.43 लाख रुपये तक सैलरी पद के हिसाब से मिलेगी.

इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2024

इंडियन ओवरसीज बैंक ने अप्रेंटिस के 550 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन 28 अगस्त से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 सितंबर 2024 है. आवेदन करने के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट – iob.in पर जाना होगा. बैचलर की डिग्री लिए 20 से 28 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए शुल्क 944 रुपये है और स्टाइपेंड 15,000 रुपये तक है. 

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या आईआईएम अहमदाबाद से कौन सा कोर्स कर रही हैं? 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x