Government Job Alert NVS AAI JE Bihar Lekhpal IT Sahayak IB Merchant Navy RRB RPF UPSSSC Recruitment 2024 Sarkari Naukri


एएआई भर्ती 2024 - एएआई ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 पद पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और लास्ट डेट 1 मई 2024 है. आवेदन करने के लिए आपको एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aai.aero. एज लिमिट 27 साल है. शुल्क 1000 रुपये है और सेलेक्शन होने पर सैलरी 40 हजार से 1 लाख 40 हजार तक है.

एएआई भर्ती 2024 – एएआई ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 पद पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और लास्ट डेट 1 मई 2024 है. आवेदन करने के लिए आपको एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aai.aero. एज लिमिट 27 साल है. शुल्क 1000 रुपये है और सेलेक्शन होने पर सैलरी 40 हजार से 1 लाख 40 हजार तक है.

आईबी रिक्रूटमेंट 2024 - इंटेलीजेंस ब्यूरो में 660 ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती चल रही है. ये पद एसीआईओ, जेआईओ, एसए वगैरह के हैं. इन पदों के लिए केवल ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है. डिटेल जानने और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए mha.gov.in पर जा सकते हैं. आवेदन इस पते पर भेजें - संयुक्त उप निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021. लास्ट डेट 29 मई है.

आईबी रिक्रूटमेंट 2024 – इंटेलीजेंस ब्यूरो में 660 ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती चल रही है. ये पद एसीआईओ, जेआईओ, एसए वगैरह के हैं. इन पदों के लिए केवल ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है. डिटेल जानने और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए mha.gov.in पर जा सकते हैं. आवेदन इस पते पर भेजें – संयुक्त उप निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021. लास्ट डेट 29 मई है.

मर्चेंट नेवी भर्ती 2024 - इंडियन मर्चेंट नेवी ने 4000 पदों पर भर्ती निकाली है. ये पद डेक रेटिंग, सीमेन, इंजन रेटिंग, इलेक्ट्रिशियन, मेस ब्वॉय, कुक और वेल्डर/हेल्पर आदि के हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और लास्ट डेट 30 अप्रैल 2024 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे इसके लिए sealanmaritime.in पर जाएं. योग्यता पद के मुताबिक है पर दसवीं-बारहवीं पास जिनके पास संबंधित फील्ड में आईटीआई डिप्लोमा हो, वे आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट 17.5 से 27 साल है. शुल्क 100 रुपये है, सैलरी पद के हिसाब से 40 हजार से 90 हजार रुपये महीना तक है.

मर्चेंट नेवी भर्ती 2024 – इंडियन मर्चेंट नेवी ने 4000 पदों पर भर्ती निकाली है. ये पद डेक रेटिंग, सीमेन, इंजन रेटिंग, इलेक्ट्रिशियन, मेस ब्वॉय, कुक और वेल्डर/हेल्पर आदि के हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और लास्ट डेट 30 अप्रैल 2024 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे इसके लिए sealanmaritime.in पर जाएं. योग्यता पद के मुताबिक है पर दसवीं-बारहवीं पास जिनके पास संबंधित फील्ड में आईटीआई डिप्लोमा हो, वे आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट 17.5 से 27 साल है. शुल्क 100 रुपये है, सैलरी पद के हिसाब से 40 हजार से 90 हजार रुपये महीना तक है.

बिहार आईटी सहायक भर्ती 2024: ये वैकेंसी बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी ने पंचायती राज डिपार्टमेंट के अंतर्गत निकाली हैं. एप्लीकेशन लिंक अभी नहीं खुला है, 30 अप्रैल से आवेदन शुरू होंगे. इनके तहत आईटी असिस्टेंट के 6570 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. लास्ट डेट 29 मई है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए bgsys.bihar.gov.in पर जाएं. बी.कॉम या एम.कॉम किए कैंडिडेट जिनकी एज 21 से 45 साल हो वे अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क 500 रुपये है और सैलरी 20 हजार रुपये.

बिहार आईटी सहायक भर्ती 2024: ये वैकेंसी बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी ने पंचायती राज डिपार्टमेंट के अंतर्गत निकाली हैं. एप्लीकेशन लिंक अभी नहीं खुला है, 30 अप्रैल से आवेदन शुरू होंगे. इनके तहत आईटी असिस्टेंट के 6570 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. लास्ट डेट 29 मई है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए bgsys.bihar.gov.in पर जाएं. बी.कॉम या एम.कॉम किए कैंडिडेट जिनकी एज 21 से 45 साल हो वे अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क 500 रुपये है और सैलरी 20 हजार रुपये.

आरआरबी आरपीएफ भर्ती 2024 - रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के कुल 4660 पद पर भर्ती निकाली है. 4208 पद कॉन्स्टेबल के और 452 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं. आवेदन चल रहे हैं लास्ट डेट 14 मई 2024 है. एसआई पद के लिए ग्रेजुएशन और कॉन्स्टेबल पद के लिए दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट क्रमश: 20 से 28 और 18 से 28 साल है.

आरआरबी आरपीएफ भर्ती 2024 – रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के कुल 4660 पद पर भर्ती निकाली है. 4208 पद कॉन्स्टेबल के और 452 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं. आवेदन चल रहे हैं लास्ट डेट 14 मई 2024 है. एसआई पद के लिए ग्रेजुएशन और कॉन्स्टेबल पद के लिए दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट क्रमश: 20 से 28 और 18 से 28 साल है.

यूपीएसएसएससी एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती 2024 - ये वैकेंसी उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने निकली हैं आवेदन 1 मई से शुरू होंगे. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मई 2024 है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए upsssc.gov.in पर जाएं. एग्रीकल्चर या संबंधित फील्ड से बैचलर्स की डिग्री लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. यूपी पीईटी पास होना भी जरूरी है. कुल 3446 कृषि तकनीकी सहायक पदों पर भर्ती होगी.

यूपीएसएसएससी एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती 2024 – ये वैकेंसी उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने निकली हैं आवेदन 1 मई से शुरू होंगे. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मई 2024 है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए upsssc.gov.in पर जाएं. एग्रीकल्चर या संबंधित फील्ड से बैचलर्स की डिग्री लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. यूपी पीईटी पास होना भी जरूरी है. कुल 3446 कृषि तकनीकी सहायक पदों पर भर्ती होगी.

एनवीएस भर्ती 2024 - नवोदय विद्यालय समिति में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती चल रही है, लास्ट डेट 30 अप्रैल है. कुल 1377 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए navodaya.gov.in पर जाएं. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिट असिस्टेंट, स्टनोग्राफर, लैब अटेंडेंट, जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन आदि के पद भरे जाएंगे. दसवीं-बारहवीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं.

एनवीएस भर्ती 2024 – नवोदय विद्यालय समिति में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती चल रही है, लास्ट डेट 30 अप्रैल है. कुल 1377 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए navodaya.gov.in पर जाएं. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिट असिस्टेंट, स्टनोग्राफर, लैब अटेंडेंट, जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन आदि के पद भरे जाएंगे. दसवीं-बारहवीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं.

Published at : 26 Apr 2024 10:19 AM (IST)

नौकरी फोटो गैलरी

नौकरी वेब स्टोरीज



Source link

x