Government Job Alert SGPGI NCERT ICMR NIN ICF Chennai IIMC Calcutta High Court Recruitment 2024


आईआईएमसी में फैकल्टी पदों पर भर्ती निकली है. ये पद नई दिल्ली, अमरावती, जम्मू, कोट्टायम, अजमल और ढेनकनाल सेंटर के लिए हैं. इनका डिटेल जानने के लिए आप iimc.gov.in पर जा सकते हैं. एप्लीकेशन डाउनलोड करके, सभी डिटेल भरकर आपको इस ईमेल एड्रेस पर भेजना है – iimcrecruitmentcell@gmail.com. लास्ट डेट 5 जून है.

आईआईएमसी में फैकल्टी पदों पर भर्ती निकली है. ये पद नई दिल्ली, अमरावती, जम्मू, कोट्टायम, अजमल और ढेनकनाल सेंटर के लिए हैं. इनका डिटेल जानने के लिए आप iimc.gov.in पर जा सकते हैं. एप्लीकेशन डाउनलोड करके, सभी डिटेल भरकर आपको इस ईमेल एड्रेस पर भेजना है – iimcrecruitmentcell@gmail.com. लास्ट डेट 5 जून है.

आईसीएमआर के राष्ट्रीय पोषण संस्थान में टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप बी, टेक्नीशियन और लैबोरेट्री अटेंडेंट जैसे कई पदों पर भर्ती निकली है. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 जून 2024 है. आवेदन करने के लिए एनआईएन की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये  है – nin.res.in.

आईसीएमआर के राष्ट्रीय पोषण संस्थान में टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप बी, टेक्नीशियन और लैबोरेट्री अटेंडेंट जैसे कई पदों पर भर्ती निकली है. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 जून 2024 है. आवेदन करने के लिए एनआईएन की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – nin.res.in.

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत कुल 1010 अप्रेंटिस पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. आवेदन के लिए pb.icf.gov.in पर जाएं. आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जून है. 12वीं पास 15 से 24 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत कुल 1010 अप्रेंटिस पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. आवेदन के लिए pb.icf.gov.in पर जाएं. आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जून है. 12वीं पास 15 से 24 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

जिला न्यायाधीश कार्यालय, बांकुरा ने अपर डिवीजन क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क समेत कई और पदों पर भर्ती निकाली है. इनके लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास तक अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 जून 2024 है. कुल 99 पद भरे जाएंगे. वेबसाइट का पता ये है- calcuttahighcourt.gov.in, bankura.dcourts.gov.in.

जिला न्यायाधीश कार्यालय, बांकुरा ने अपर डिवीजन क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क समेत कई और पदों पर भर्ती निकाली है. इनके लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास तक अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 जून 2024 है. कुल 99 पद भरे जाएंगे. वेबसाइट का पता ये है- calcuttahighcourt.gov.in, bankura.dcourts.gov.in.

एसजीपीजीआई में कई पदों पर भर्ती चल रही है. आवेदन के लिए एसजीपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sgpgims.org.in. कुल 1683 पदों पर भर्ती होगी. चयन परीक्षा से होगा. ये पद स्टेनोग्राफर, रिसेप्शनिस्ट, टेक्निशियन आदि के हैं.

एसजीपीजीआई में कई पदों पर भर्ती चल रही है. आवेदन के लिए एसजीपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sgpgims.org.in. कुल 1683 पदों पर भर्ती होगी. चयन परीक्षा से होगा. ये पद स्टेनोग्राफर, रिसेप्शनिस्ट, टेक्निशियन आदि के हैं.

Published at : 31 May 2024 01:39 PM (IST)

नौकरी फोटो गैलरी

नौकरी वेब स्टोरीज



Source link

x