Govinda Niece Is Superstar Material More Beautiful Than Daughter Photo Viral Fans Shocked – गोविंदा की भांजी हैं सुपरस्टार मटेरियल, खूबसूरती के आगे फेल हैं चीची की बेटी, PHOTO देख लोग बोले
नई दिल्ली :
गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक का नाम दुनियाभर में जाना पहचाना है, जो गोविंदा की तरह डांस और कॉमेडी दोनों में माहिर है. कृष्णा अभिषेक की तरह ही गोविंदा की एक भांजी भी है जो घर-घर की फेवरेट है. जिसकी खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइन भी फीकी ही नजर आती हैं. ये भी इत्तेफाक कहें या दिलचस्प फैक्ट की गोविंदा के बेटे और बेटी जो फेम हासिल नहीं कर सके, उनकी इस खूबसूरत भांजी को वो फेम मिला. छोटे पर्दे ने गोविंदा की इस भांजी को सिर आंखों पर बिठाया. गोविंदा की इस भांजी का नाम है रागिनी खन्ना, जो लंबे समय से टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं और सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ से घर-घर की लाडली बन गईं थीं.
यह भी पढ़ें
ऐसे हुई शुरुआत
रागिनी खन्ना की छोटे पर्दे पर शुरुआत हुई सीरियल राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी से. इस शो में रागिनी खन्ना को कुछ खास पहचान नहीं मिली हालांकि उनकी खूबसूरती ने जरूर लोगों को इंप्रेस किया. इसके बाद वो कॉमेडी शो भास्कर भारती का भी हिस्सा बनी. लेकिन वो बात नहीं बनी, जिसकी उन्हें ख्वाहिश थी. इसके बाद रागिनी खन्ना पहचान बनाने के लिए संघर्ष करती रहीं. उन्होंने दस का दम और बिग मनी- छोटा पर्दा बड़ा गेम जैसे रियलिटी शोज में बतौर मेहमान शिरकत की. इसके बाद रागिनी खन्ना का नाम तो लोग जानने लगे लेकिन हिट का टैग लगाने के लिए अभी उन्हें और मेहनत करनी थी.
बन गईं सबकी फेवरेट
इस जद्दोजहद के बीच रागिनी खन्ना को ससुराल गेंदा फूल नाम का सीरियल ऑफर हुआ. जिसमें उन्हें ऐसी लड़की का रोल करना था जो है तो बहुत घमंडी लेकिन दिल की बहुत साफ हैं. अपने मासूम चेहरे और क्यूट अंदाज के साथ रागिनी खन्ना ने इस रोल को बखूबी निभाया और घर-घर की फेवरेट बहू बन गईं. जिसके बाद उन्हें झलक दिखला जा, स्टार यार सुपरस्टार जैसे शोज भी ऑफर हुए.