Govt Jobs 2023: हाउसिंग बोर्ड में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, फॉर्म भरने की लास्ट डेट है नजदीक



freepik Govt Jobs 2023: हाउसिंग बोर्ड में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, फॉर्म भरने की लास्ट डेट है नजदीक

Govt Jobs 2023 : राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन, जूनियर ड्रॉफ्टसमैन, लीगल असिस्टेंट (जूनियर लीगल ऑफिसर), जूनियर अकाउंटेंट और जूनियर असिस्टें पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://rhbexam.in/login/user पर जाकर करना है. इसी लिंक पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन मिलेगा. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है.

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 : वैकेंसी डिटेल

कंप्यूटर ऑपरेटर (असिस्टेंट प्रोग्रामर)-6
डाटा एंट्री ऑपरेटर-18
प्रोजेक्ट इंजीनियर (जूनियर) (सिविल डिग्री)-40
प्रोजेक्ट इंजीनियर (जूनियर) (डिप्लोमा)-60
प्रोजेक्ट इंजीनियर (जूनियर) (इलेक्ट्रिकल डिग्री)-11
सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन-4
जूनियर ड्रॉफ्ट्समैन-10
लीगल असिस्टेंट (जूनियर लॉ ऑफिसर)-9
जूनियर अकाउंटेंट-50
जूनियर असिस्टेंट-50

जरूरी शैक्षिक योग्यता

कंप्यूटर ऑपरेटर (असिस्टेंट प्रोग्रामर)- कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट
डाटा एंट्री ऑपरेटर-कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट/डिप्लोमा
प्रोजेक्ट इंजीनियर (जूनियर) (सिविल डिग्री)-सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री
प्रोजेक्ट इंजीनियर (जूनियर) (डिप्लोमा)-इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा
प्रोजेक्ट इंजीनियर (जूनियर) (इलेक्ट्रिकल डिग्री)-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री
सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन-12वीं के साथ आर्किटेक्चर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट
जूनियर ड्रॉफ्ट्समैन-ड्रॉफ्टमैन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट
लीगल असिस्टेंट (जूनियर लॉ ऑफिसर)-एलएलबी पास होना चाहिए
जूनियर अकाउंटेंट-ग्रेजुएट और कंप्यूटर में डिप्लोमा
जूनियर असिस्टेंट-12वीं पास के साथ कंप्यूटर में डिप्लोमा

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग-975 रुपये
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग-875 रुपये
समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के एससी/एसटी-775 रुपये

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें

ये भी पढ़ें-
UP BTech counselling 2023: बीटेक काउंसलिंग के लिए आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की डेट, ऐसे करें आवेदन 

PhD Entrance Exam: हिंदी में भी होगी PhD प्रवेश परीक्षा, DU, JNU और BHU में मिलेगा एडमिशन, नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

Tags: Government jobs, Jobs in india



Source link

x