govt schools will be digitalised with Modern Facilities by project utkarsh


Agency:News18 Uttarakhand

Last Updated:

Project Utkarsh Dehradun: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोकल 18 से कहा कि हमारा उद्देश्य जिले के दूरदराज के सरकारी स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ना और वहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को संवारना है. प…और पढ़ें

X

प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट उत्कर्ष बदलेगा सरकारी स्कूलों की तस्वीर.

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दुर्गम और दूरदराज के सरकारी स्कूलों को अब आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर शुरू किए गए ‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’ के तहत स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे में सुधार का संकल्प लिया गया है. ओएनजीसी ने इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए CSR फंड के तहत 1.5 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है. वहीं, जिला प्रशासन ने हुडको को भी तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है, जो अंतिम चरण में है.

देहरादून के डीएम सविन बंसल की पहल पर शुरू हुआ प्रोजेक्ट उत्कर्ष सरकारी स्कूलों को आधुनिक और डिजिटल सुविधाओं से लैस करने की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस परियोजना के तहत…

1. प्रत्येक कक्षा में व्हाइट बोर्ड और दो एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी.

2. नए फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी, जिससे छात्र अब जमीन पर नहीं बैठेंगे.

3. एलईडी स्क्रीन की मदद से डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा.

4. बच्चों को आउटडोर स्पोर्ट्स सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी.

5. प्रत्येक स्कूल में समाचार पत्र, मैगजीन, शब्दकोश और महापुरुषों की जीवनियां अनिवार्य रूप से रखी जाएंगी.

6. स्कूलों में पेयजल सुविधा, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा.

सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर
इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों के छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल और आधुनिक संसाधन मिलेंगे, जिससे उनकी पढ़ाई पहले से अधिक प्रभावी होगी. खासकर दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. लोकल 18 से बातचीत में डीएम सविन बंसल ने कहा कि हमारा उद्देश्य जिले के दूरदराज के सरकारी स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ना और वहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को संवारना है. प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत स्कूलों को डिजिटल और स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर में व्यापक सुधार होगा.

सरकारी स्कूलों में नए युग की शिक्षा प्रणाली

‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों को नए युग की शिक्षा प्रणाली से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधरेगा और छात्रों को निजी स्कूलों जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन की इस पहल से आने वाले दिनों में सरकारी स्कूलों की कितनी तस्वीर बदलती है.

homeuttarakhand

देहरादून के सरकारी स्कूल होंगे हाईटेक, ‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’ से बदलेगी तस्वीर



Source link

x