GQG Partners Invests ₹8,708 Crore In Adani Power


GQG पार्टनर्स ने अदाणी पावर में किया ₹8,708 करोड़ का निवेश, 8.1% हिस्सेदारी खरीदी

नई दिल्ली:

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट कंपनी, GQG पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप में अपने निवेश के सिलसिले को और आगे बढ़ाया है. कंपनी ने अदाणी पावर (Adani Power) में 8,708 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है. इस निवेश के जरिए, अदाणी पावर की 8.1% हिस्सेदारी खरीदी गई है.

यह भी पढ़ें

अदाणी पावर की 2 प्रोमोटर एंटिटीज ने बुधवार को अलग-अलग दो बल्क डील में ये हिस्सेदारी (31.2 करोड़ शेयर) बेची है. ‘सिंगल बायर-सिंगल सेलर’ के पैमाने पर देखें तो ये भारतीय शेयर बाजार के सेकेंडरी मार्केट ट्रांजैक्शंस के इतिहास में सबसे बड़ा सौदा है.

GQG पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड और गोल्डमैन सैक्स GQG पार्टनर्स इंटनेशनल अपॉर्च्युनिटीज ने कुल 15.20 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जो 3.94% की हिस्सेदारी के बराबर है. GQG पार्टनर्स ने बल्क डील में 279.15 रुपये/शेयर के भाव पर 4,244 करोड़ रुपये का निवेश कर ये हिस्सेदारी खरीदी है.

नाम न छापने की शर्त पर, मामले की जानकारी रखने वालों ने बताया कि 4,460 करोड़ रुपये की बाकी हिस्सेदारी भी GQG पार्टनर्स और उसके सहयोगियों ने खरीदी है.

प्रोमोटर एंटिटीज ने बेचे शेयर्स

प्रोमोटर एंटिटी वर्ल्डवाइड इमर्जिंग मार्केट होल्डिंग ने 4.65 करोड़ शेयर बेचे हैं. जो 1.2% हिस्सेदारी के बराबर है. ये शेयर 279.16 रुपये/शेयर के भाव पर बेचे गए हैं.

वहीं एक और प्रोमोटर एंटिटी, एफ्रो एशिया ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने 279.18 रुपये/शेयर के भाव पर 6.9% हिस्सेदारी बेची है.

पहले किया था 15,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश

इंडिपेंडेंट एसेट मैनेजमेंट फर्म GQG ने अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (पहले अदाणी ट्रांसमिशन) और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 2 मार्च को 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

अदाणी पावर के शेयर बुधवार को 2.17% की गिरावट के साथ 279.9 रुपये के भाव पर बंद हुए. वहीं, बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.16% बढ़ोतरी हुई थी.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)



Source link

x