grand-fair-organized-on-bank-of-kamla-river-in-jaynagar-nepali-devotees-joins-here-for-chhath – News18 हिंदी


मधुबनी. जयनगर में कमला नदी के किनारे छठ के मौके पर विशेष मेले का आयोजन होता है. यहां मेले के साथ टेंट, डीजे, गीत-संगीत और डांस भी होता है. शाम के अर्घ्य के बाद व्रती घर नहीं जाती हैं, सबके  रहने का प्रबंध घाट पर बने टेंट हाउस में होता है. रात भर मनोरंजन के लिए विशेष प्रोग्राम होता है. यहां  छठ करने नेपाल से भी लोग आते हैं.

छठ पर्व के अवसर पर हर साल होता है मेले का आयोजन
जयनगर में  कमला नदी के किनारे हर वर्ष छठ पर्व के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल भी स्थानीय प्रशासन और आयोजकों ने मिलकर मेले को और भी आकर्षक बनाने की तैयारी कर ली है. मेले में स्थानीय व्रतियों के साथ-साथ नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. छठ पर्व में विशेष रूप से महिलाओं द्वारा व्रत रखा जाता है. व्रत के दौरान महिलाएं सूर्योदय और सूर्यास्त के समय नदी किनारे जाकर अर्घ्य अर्पित करती हैं. जयनगर में आयोजित होने वाले इस मेले में टेंट, डीजे, गीत-संगीत और डांस का आयोजन किया जाएगा. व्रतियों के लिए रहने की व्यवस्था भी टेंट हाउस में की जाएगी ताकि वे रातभर यहां रुक सकें और अपने धार्मिक अनुष्ठान में पूरी श्रद्धा से भाग ले सकें.

नेपाल से भी आती है छठ व्रती
लोकल 18 की टीम ने जब मेले का दौरा किया, तो उन्होंने पाया कि यहां सूर्यदेव की मूर्ति और छठी मैया की मूर्ति का निर्माण विशेष रूप से किया जा रहा है. मेले में मूर्ति पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का संचार होगा. नेपाल से आने वाले व्रतियों के लिए यह मेले का आयोजन विशेष महत्व रखता है. वे यहां केवल छठ पर्व मनाने ही नहीं बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी जानने के लिए आती हैं. रात भर चलने वाले जागरण और नाच-गाने के कार्यक्रम से पूरे माहौल में उत्साह और उमंग का संचार होगा.

सभी को रहता है मेले का इंतजार
घाट को सजाने के लिए बांस और बल्ले का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे एक भव्य पंडाल बनकर तैयार होगा. सभी लोग मिलकर इस पर्व को सफल बनाने की दिशा में जुटे हुए हैं. जयनगर में होने वाले इस छठ पर्व के मेले का आयोजन हर साल लोगों को इकट्ठा करता है और यह न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है. स्थानीय लोगों की मेहनत और प्रेम से भरे इस मेले का इंतजार सभी को रहता है.

Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Mahaparv, Local18, News18 bihar



Source link

x