Grand Shiva temple built in Jharkhand in the format of Jagannath Temple of Puri – News18 हिंदी
शशिकांत ओझा/पलामू. पलामू जिले में भव्य शिव मंदिर बनकर तैयार हो गया है. इस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए रुद्र महायज्ञ का विराट आयोजन होने जा रहा है. 21 अप्रैल को कलश यात्रा ने साथ कार्यक्रम की शुरआत होगी. वहीं 27 अप्रैल को महाभंडारा के साथ कार्यक्रम की पूर्णाहुति होगी. 21 अप्रैल को गाजा बाजा के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.
पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के अटरिया गांव में रुद्र महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है. 21 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. वहीं, 26 अप्रैल को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा. आयोजन समिति के सदस्य नलिन रंजन तिवारी ने कहा कि इसके लिए पांच कुंडिया यज्ञशाला बनकर तैयार है. श्रद्धालु को धूप से राहत के लिए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है. जो 60 फिट चौड़ा और 110 फिट लंबा है. इस कार्यक्रम में कथा सुनाने के लिए मानस विदुषी जी और जगतगुरु लक्ष्मणाचार्य जी महाराज को बुलाया गया है.प्रवचन का कार्यक्रम 3 बजे से शुरू हो जाएगा.जो रात्रि 9:30 बजे तक चलेगा.
पूरी के जगन्नाथ टेंपल के प्रारूप में बना है मंदिर
यह मंदिर पूरी के जगन्नाथ टेंपल के प्रारूप में बनाया गया है. इसकी गुम्बद की ऊंचाई लगभग 40 फिट है.मंदिर की नक्काशी करने के लिए उड़ीसा से कारीगर के 10 सदस्य की टीम द्वारा बनाया गया है. मंदिर की लागत लगभग 60 लाख रुपए है. इसके निर्माण के लिए सरयू तिवारी ने एक बीघा जमीन दान में दिया था. उन्होंने बताया कि इस मंदिर परिसर में शिव परिवार, हनुमान जी और नर्मदेश्वर महादेव की प्रतिमा स्थापित होगी.
.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 19:29 IST